PHOTOS: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फैशन होता है सबसे अलग, देखें 2015-21 तक गणतंत्र दिवस पर उनका पहनावा
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बेहतर वक्ता और अपनी जुदा कार्यशैली के लिए तो जाने ही जाते हैं, लेकिन इसके अलावा प्रधानमंत्री अपने असाधारण स्टाइल स्टेटमेंट्स के लिए भी जाने जाते हैं. भारत में हो या विदेश में, पीएम मोदी ने अपने स्टाइलिश और ट्रेंडी एथनिक वॉर्डरोब के साथ हर किसी को प्रभावित किया है. मौका आम हो या खास प्रधानमंत्री अपने लुक को लेकर हमेशा चर्चा में रहे. चाहे स्वतंत्रता दिवस हो, गणतंत्र दिवस या ओथ टेकिंग सेरेमोनी. देखिए प्रधानमंत्री की तस्वीरें....
26 जनवरी 2021
इस बार प्रधानमंत्री ने बेज कलर का कुर्ता पजामा और डार्क ग्रे कलर का नेहरू जैकेट पहना हुआ था. प्रधानमंत्री मोदी ने आज जामनगर से एक विशेष 'पगड़ी' पहनी है. गुजरात के जामनगर के शाही परिवार द्वारा इस तरह की पहली 'पगड़ी' पीएम को उपहार में दी गई थी.
26 जनवरी 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर साफा बांधने की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए 26 जनवरी 2020 के गणतंत्र दिवस पर केसरिया रंग का बंधेज का साफा बांधा, साथ ही सफ़ेद रंग का कुर्ता पजामा और नीले रंग की नेहरू जैकेट के साथ ब्लैक लेदर लोफर्स के साथ अपने लुक को पूरा किया.
26 जनवरी 2019
गणतंत्र दिवस 2019 की परेड में पीएम मोदी ने सफेद चूड़ीदार और बेज कलर की नेहरू जैकेट के साथ हल्के क्रीम का कुर्ता पहना था. उन्होंने एक लाल और नारंगी पगड़ी और काले-चमड़े की स्लिप-ऑन की एक जोड़ी के साथ अपना रिच स्टाइल स्टेटमेंट दिया.
26 जनवरी 2018
2018 में भी पीएम मोदी अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए और चमकदार सफेद चूड़ीदार और काले नेहरू जैकेट के साथ ऑफ-व्हाइट कुर्ते के साथ अपने ट्रे़डिश्नल लुक को पूरा किया. इस परंपरा को निभाते हुए इस बार भी प्रधानमंत्री नज़र एक बहुरंगी पगड़ी औरकाले-चमड़े की स्लिप-ऑन की एक जोड़ी के साथ अपना पहनावा पूरा किया.
26 जनवरी 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस 2017 पर गुलाबी रंग का साफा पहना था. इस साफे पर सिल्वर कलर की क्रॉस लाइनें थीं. सफेद कुर्ता और उसके ऊपर सफेद पोलका डोट्स की काली जैकेट के साथ ने प्रधानमंत्री को एक रूप दिया.
26 जनवरी 2016
इस साल पीएम मोदी पीले रंग की पगड़ी पहने नजर आए जो उनके डार्क बेज कलर के फुल सूट को कॉम्लिमेंट कर रही थी, अपनी स्लीवलैस जैकट से हटकर उन्होंने इस बार फुल स्लीव्स, स्टैंड कौलर को सूट पहना था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में धारीदार पट्टियों वाला साफा बांधा था. जिनमें से कुछ का रंग लाल और गहरा हरा था. इस साफे में कई रंग थे. इस साफे के साथ पीएम मोदी ने काले रंग का सूट पहना था. वेस्टर्न और इंडियन कल्चर के समावेश के साथ पीएम का ये बेहतरीन लुक नजर आया. बता दें 66वें गणतंत्र दिवस समारोह में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल हुए थे.