सतपुड़ा की वादियों में बसे हैं सिरवेल महादेव, सावन में दर्शन करने आते हैं हजारों भक्त
Sawan Somvar: सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. खरगोन के प्रसिद्ध सिरवेल महादेव मंदिर में भी सोमवार को बड़ी संख्या में भक्त दर्शनों के लिए पहुंचे.
सुंदर वादियां
खरगोन जिले में स्थित सिरवेल महादेव मंदिर सुंदर वादियों के बीच स्थित है, यहां सुंदर नजारे देखने को मिलते हैं.
कठिन रास्ता
सिरवेल महादेव मंदिर की गुफा तक जाने का रास्ता थोड़ा कठिन है, क्योंकि यहां पहाड़ियों के बीच से होकर पहुंचा जाता है, फिर भी भक्तों की यहां भारी भीड़ लगती है.
झरना
सिरवेल महादेव मंदिर की पहाड़ियों के बीच में सुंदर झरना भी है, जिसे देखने भी पर्यटक दूर-दूर से आते हैं.
पर्यटक
सावन के महीने में सिरवेल महादेव मंदिर में शिवभक्तों की हर दिन भारी भीड़ लगती है, महाराष्ट्र से भी यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
प्राकृतिक गुफा
खास बात यह है कि सिरवेल महादेव मंदिर की गुफा पूरी तरह से प्राकृतिक है, जहां भगवान भोलेनाथ पहाड़ी में विराजे हैं.
सावन माह
महाराष्ट्र में श्रावण माह मध्य प्रदेश से 15 दिन बाद शुरू होता है, इस कारण श्रवण मास के दूसरे सोमवार से सिरवेल महादेव में महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है.