Vastu tips: जीवन में भूलकर भी न करें ये 4 गलती, रुक जाएगी बरकत
जीवन में हर कोई अमीर बनना चाहता है लेकिन कई बार इंसान पैसे तो बहुत कमाता है लेकिन वो टिक नहीं पाता. और वो गरीब के गरीब रह जाता है.
अमीर बनना
जीवन में हर कोई अमीर बनना चाहता है लेकिन कई बार इंसान पैसे तो बहुत कमाता है लेकिन वो टिक नहीं पाता. और वो गरीब के गरीब रह जाता है.
पैसा न टिकने के कई कारण
वास्तु शास्त्र के अनुसार पैसा न टिकने के कई कारण होते हैं, आइए जानते हैं वो कौन से कारण और चीजें हैं जिनके कारण जीवन भर कंगाली छाई रहती है.
पानी का व्यर्थ बहना
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पानी का व्यर्थ बहना भी कंगाली का कारण बनता है. इसलिए कहा जाता है कि पानी को व्यर्थ न बहने दें.
गलत तरीके से कमाया पैसा
गलत तरीके से कमाया पैसा भी इंसान के बरकत को रोक देता है. यदि जीवन में गलत तरीके से पैसा कमा रहें हो तो इसे बंद कर दें.
घर में क्लेश
वास्तु के जानकर कहते हैं कि यदि घर में क्लेश हर रोज होता हो तो भी तरक्की रुक जाती है.
टूटे बर्तन का इस्तेमाल
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कभी भी टूटे बर्तन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे घर की बरकत रुक सकती है.