घर में बम बनाने का सामान, इस्लामी किताबें..., कुरान का कौन सा पेज अमेरिकी हमलावर जब्बार के बेडरूम में खुला मिला?
Advertisement
trendingNow12586112

घर में बम बनाने का सामान, इस्लामी किताबें..., कुरान का कौन सा पेज अमेरिकी हमलावर जब्बार के बेडरूम में खुला मिला?

ISIS terrorist Shamsud Din Jabbar: अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में बुधवार तड़के नए साल के स्वागत का जश्न उस वक्त त्रासदी में बदल गया जब जब्बार ने जश्न मना रहे लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ा दिया. इस घटना में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए. हमला करने वाले शम्सुद्दीन जब्बार के घर से संदिग्ध चीजें मिली हैं.

घर में बम बनाने का सामान, इस्लामी किताबें..., कुरान का कौन सा पेज अमेरिकी हमलावर जब्बार के बेडरूम में खुला मिला?

Shamsud Din Jabbar had bomb making station in house: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि न्यू ऑरलियंस में नए साल के स्वागत का जश्न मना रहे लोगों पर हमला करने वाले व्यक्ति शम्सुद्दीन जब्बार ने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया और इस बात के संकेत मिले हैं कि वह आईएसआईएस का कट्टर समर्थक था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी संगठन आईएसआईएस सें संबंध रखने वाले जब्बार के घर की अमेरिकी पुलिस ने तलाशी ली है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि उत्तरी ह्यूस्टन स्थित जब्बार के घर में बम बनाने के सामान हैं. इसके अलावा टेबल पर कुरान रखा हुआ है. इसका जो पेज खुला है, उस पर ऐसी बातें लिखी हैं जो हिंसा का महिमामंडन करती हैं.

घर में क्या मिला सामान
उधर संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने कहा कि वह मामले में आतंकवादी हमले के पहलू से जांच कर रही है. जब्बार के घर के अंदर का वीडियो न्यू यॉर्क पोस्ट द्वारा एक्स पर पोस्ट किया गया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि जब्बार के बेडरूम में विस्फोटक बनाने के सामान रखे हैं. पास में ही कुरान रखी है. इसकी आयत 9:111 खुली है, जिस पर लिखा है, ‘वे अल्लाह की राह में लड़ते हैं, मारते हैं और मर जाते हैं...’ इस आयत को अक्सर अतिवादियों द्वारा अपनी हिंसा के पक्ष में ढाल बनाया जाता है. जांचकर्ताओं का कहना है कि इसी बात से प्रेरित होकर जब्बार हिंसा के रास्ते पर चला होगा. हमले से कुछ मिनट पहले फेसबुक पर पोस्ट किए गए अपने वीडियोज में भी जब्बार ने इसी आइडियोलॉजी की बात की है. वह आईएसआईएस से प्रभावित होने की बात कहता है और अपने परिवार को भी धमकी देता है.

इस्लामी किताबें कट्टरपंथी होने का संकेत देती हैं
घर में रासायनिक अवशेष और बोतलें भरी पड़ी थीं, साथ ही FBI एजेंटों द्वारा छोड़ी गई सूची में बम बनाने में आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले यौगिकों की सूची थी। एक लुढ़का हुआ प्रार्थना गलीचा और कई इस्लामी किताबें उसके कट्टरपंथी होने का संकेत देती हैं. पीछे का बेडरूम बच्चों के खिलौनों और चारपाई से भरा हुआ था जो 15 और 20 साल की दो बेटियों के पिता के रूप में उसकी भूमिका के अवशेष दिखा रहे थे.
अपने हमले से कुछ घंटे पहले, जब्बार ने पड़ोसियों से कहा कि वह एक नई आईटी नौकरी के लिए न्यू ऑरलियन्स जा रहा है. झूठ जल्द ही उजागर हो गया क्योंकि जिस सफेद ट्रक में वह गया था, वही सामूहिक विनाश का उसका हथियार बन गया.

निजी जिंदगी में थी भारी उथल-पुथल
द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, हमलावर जब्बार की निजी जिंदगी में भी उथल-पुथल थी. उसने 2 शादियां की थीं और दोनों पत्नियों से ही वह अलग हो चुका था. दूसरी शादी के बाद वह आर्थिक संकट में था. उस पर 27 हजार डॉलर का कर्ज था. उसकी दूसरी पत्नी के पति ड्वेन मार्श ने बताया कि जब्बार पिछले साल ही इस्लाम को अपनाने की शुरुआत कर चुका था और वह इसको लेकर कुछ हद तक पागल हो रहा था. जब्‍बार की 2 बेटियां भी हैं.

करोड़ रुपए सैलरी पर कर चुका है नौकरी
एफबीआई के अनुसार जब्बार टेक्सास में जन्‍मा और वहीं पला बढ़ा है. जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री लेने के बाद उसने बहुराष्ट्रीय कंपनी (एमएनसी) डेलॉय में नौकरी की. यहां वह बतौर बिजनेस डेवलपर और डाटा इंजीनियर के तौर पर काम कर रहा था. जहां उसकी सालाना सैलरी करीब 1,20,000 डॉलर यानी कि करीब एक करोड़ रुपये थी. साथ ही उसने अमेरिकी सेना में करीब एक दशक तक बतौर एचआर स्पेशलिस्ट और आईटी स्पेशलिस्ट काम किया. हमलावर जब्‍बार पर पहले ही आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं. 2002 में उस पर दुराचार और चोरी के आरोप लगे थे. इसके अलावा 2005 में उस पर अवैध लाइसेंस के साथ ड्राइविंग का भी आरोप था. 

Trending news