MP Lok Sabha Election 2024: कौन हैं भिंड-दतिया की संध्या राय? जिन पर BJP ने फिर जताया भरोसा, जानिए राजनीतिक सफर

Bhind Datia Lok Sabha Seat: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीट के लिए BJP ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस बार पार्टी ने 29 में से 6 सीटों पर महिला उम्मीदवार घोषित किए हैं. भिंड-दतिया सीट (Bhind Datia Lok Sabha Constituency) से संध्या राय को BJP ने प्रत्याशी बनाया है. आइए जानते हैं BJP प्रत्याशी संध्या राय का राजनीतिक सफर...

रंजना कहार Mon, 25 Mar 2024-12:41 am,
1/6

भिंड-दतिया लोकसभा क्षेत्र (Bhind Datia Lok Sabha Constituency) से मौजूदा सांसद संध्या राय पर बीजेपी ने एक बार फिर भरोसा जताया है.

 

2/6

खास बात यह है कि बीजेपी ने आखिरी बार साल 1984 में भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र से महिला उम्मीदवार के तौर पर वसुंधरा राजे सिंधिया को मैदान में उतारा था.

 

3/6

संध्या राय ने अपना राजनीतिक सफर बीजेपी में एक कार्यकर्ता के तौर पर शुरू किया था और फिलहाल वे सांसद हैं. 2019 में संध्या राय ने कांग्रेस प्रत्याशी देवाशीष जरारिया को एक लाख 99 हजार 865 मतों से हराया था.

 

4/6

संध्या राय मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की रहने वाली हैं. उनका विधानसभा क्षेत्र दिमनी है. संध्या राय ने लॉ की पढ़ाई की है. इसके साथ ही उन्होंने एमए भी किया है.

 

5/6

बता दें कि भिंड-दतिया लोकसभा सीट पर पिछले 35 साल से बीजेपी का कब्जा है. भिंड में 1989 से लगातार बीजेपी प्रत्याशी चुनाव जीत रहे हैं. साल 2019 में यहां से बीजेपी की संध्या राय ने 2 लाख वोटों से प्रचंड जीत हासिल की थी.

 

6/6

भिंड सीट पर 1962 से 2019 तक 14 बार चुनाव हुए. इनमें से 11 बार बीजेपी ने यहां चुनाव जीता है. कांग्रेस ने आखिरी बार भिंड दतिया लोकसभा सीट 1994 में जीती थी.

 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link