तलाक शुदा महिलाओं से प्यार कर बैठे ये भारतीय खिलाड़ी, 1 तो इसी विश्वकप में शामिल

टीम इंडिया इन दिनों विश्व कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. इसी शानदान प्रदर्शन के भारतीय टीम World Cup 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है. अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवबंर को फाइनल खेला जाएगा. इसी क्रम में आइए जानते है कुछ भरतीय खिलाड़ियों की लव स्टोरी.

Nov 17, 2023, 16:31 PM IST
1/6

World Cup 2023

टीम इंडिया इन दिनों विश्व कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. इसी शानदान प्रदर्शन के भारतीय टीम World Cup 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है. अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवबंर को फाइनल खेला जाएगा. इसी क्रम में आइए जानते है कुछ भरतीय खिलाड़ियों की लव स्टोरी.

 

2/6

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी को इन दिनों कौन नहीं जानता,  World Cup 2023 में अपने गेंद से कहर बरसाने वाले शमी. शमी ने महज 6 मैचों में 23 विकेट ले चुके हैं. लेकिन कुछ साल पहले तक ये अपने निजी जीवन के चलते बहुत दिक्कतों में चल रहे थे.  कोलकाता नाइट राइटर्स के चेयर लीडर हसीन जहां ने शमी को इश्क हो गया, हसीन पहले से ही शादी शुदा थी यही नहीं वो 2 बच्चों की मां भी थी. हसीन उम्र में शमी से 13 साल बड़ी थी. इसके बाद भी दोनों ने शादी कर ली, हालाकि कुछ साल बाद इन दोनों में झगड़े होने लगे और मामला कोर्ट तक भी पहुंच गया. अब दोनों अलग हैं.

3/6

शिखर धवन

भारतीय के धुरधंर बल्लेबाज शिखर धवन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. शिखर धवन की फेसबुक में ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर आइसा से दोस्ती हुई. आइसा पहले से ही शादी शुदा थी और उसका तलाक हो चुका था. तब भी शिखर धवन ने अपने से 10 साल बड़ी आइसा से शादी की कुछ सालों तक दोनों के संबंध ठीक रहें और दोनों के बीच एक बच्ची भी हुई. लेकिन फिर इन दोनों में भी झगड़े होने लगे और दोनों अलग हो गए.

4/6

मुरली विजय

भारतीय टीम के टॉप खिलाड़ी मुरली विजय ने अपने ही दोस्त का घर तो डाला. उन्होंने अपने दोस्त दिनेश कार्तिक की पत्नी के साथ न सिर्फ प्यार किया बल्कि उनके साथ शादी भी रचाई. बात उन दिनों की है जब मुरली विजय और दिनेश कार्तिक बहुत खास दोस्त हुआ करते थे तब मुरली विजय की दोस्ती दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता से हुई और दोनों में इश्क हो गया निकिता ने दिनेश कार्तिक को छोड़ दिया और मुरली विजय से शादी कर ली.

5/6

अनिल कुंबले

भारतीय टीम के टॉप स्पिनर रहे अनिल कुंबले को कौन नहीं जानता लेकिन उनकी लव स्टोरी भी बहुत खास रही है. अनिल को एक तलाक शुदा महिला चेतना से प्यार हो गया. 1 बच्चे की मां चेतना से भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले ने साल 1999 में शादी कर ली. अब दोनों की अपनी लाइफ में खुश हैं.

6/6

तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद

भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद को भी दुनिया की सारी लड़कियों को छोड़कर एक तलाकशुदा महिला से प्यार हुआ था. दरअसल वेंकटेश प्रसाद की मुलाकात जयंती से हुई जो की तलाकशुदा महिला थी दोनों के बीच दोस्ती हुई दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने सन 1996 शादी कर ली. आप यह जानकर चौंक जाएंगे की वेंकटेश की जयंती से मुलाकात उनके दोस्त अनिल कुंबले ने ही कराई थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link