PM Kisan Samman Nidhi 15th Installment Release: देश के किसानों का लंबे समय का इंतजार खत्म हो गया है. किसानों के खाते में 2000 रुपए क्रेडिट हो गए हैं. ये PM किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त है, जिसके लिए किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. देशभर के कुल 8 करोड़ किसानों के खातों में 18,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसानों के खाते में भेजे गए 2000 रुपए
किसानों के खाते में PM किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त के 2000 रुपए DBT माध्यम से ट्रांसफर किए गए. PM नरेंद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी में आयोजित एक कार्यक्रम में सिंग्ल क्लिक के जरिए ये पैसे ट्रांसफर किए. 


नरेंद्र सिंह तोमर ने दी बधाई
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को बधाई दी है. उन्होंने X पर लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत, देश के 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 15वीं किस्त DBT के माध्यम से हस्तांतरित की गई. सभी किसान भाइयों एवं बहनों को बधाई...



ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
पीएम किसान लाभार्थी का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
- अब Know Your Status के ऊपर क्लिक करें
-  इसके बाद https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx पेज ओपन होगा
- यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा दर्ज करके Get Data के विकल्प पर क्लिक कर दें
- आपका स्टेटस पेज खुल जाएगा


क्यों नहीं आए आपके अकाउंट में पैसे
अगर आपके अकाउंट में किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं तो हो सकता है कि आपने e-Kyc न कराई हो. 


हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको e-KYC या किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर - 155261, 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं.


ऐसे कराएं e-Kyc
- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज के नीचे दाईं ओर आपको फार्मर्स कॉर्नर दिखेगा.
- फार्मर्स कॉर्नर के ठीक नीचे बॉक्स में ई-केवाईसी (e-KYC) नजर आएगा. इस पर क्लिक करें
- अब आधार नंबर और कैप्चा कोड को दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालना होगा और Get OTP बटन पर क्लिक करना होगा.
- OTP को एंटर कर सब्मिट करें.
- अब PM KISAN e-KYC हो जाएगा.