भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देशभर के किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सातवीं किस्त के तहत 18 हजार करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की है. मध्य प्रदेश में इस योजना के 7 लाख से ज्यादा ऐसे हितग्राही हैं, जिनके बैंक खातों में पैसे नहीं पहुंचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वजह से नहीं पहुंचे पैसे
अनुमान लगाया जा रहा है कि पटवारी से खाता नंबर लिखने में गलती या फिर आधार कार्ड में आई तकनीती दिक्कत की वजह से ट्रांजेक्शन फेल हुआ है. यही वजह है कि पीएम किसान सम्मान निधि की राशि खातों में नहीं आने से किसान परेशान हो रहे हैं. . 


ये भी पढ़ें: परीक्षा पास करने के 2 साल बाद भी नहीं मिली नौकरी, मजदूरी करने को विवश शिक्षक अभ्यर्थी


दूसरे राज्यों में भी यही समस्या
यह समस्या केवल मध्यप्रदेश नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी है. जिन किसानों के खातों में पैसा नहीं पहुंचा है उनकी कुल संख्या 7.29 लाख है. यह आंकड़ा कुल पंजीयन का 9 फीसदी है, जो देशभर में सबसे ज्यादा है. ट्रांजेक्शन फेल होने के मामले में महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है. 


मंत्री ने कही ये बात
इस पूरे मामले में राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सभी पंजीकृत किसानों के खातों में पैसा पहुंचता है. जब किसी तरह की समस्या या शिकायत आती है तो उसका निराकरण किया जाता है. ट्रांजेक्शन में जो भी गलती हुई है उसे ठीक कराया जा रहा है. सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा.


गड़बड़ी की वजहें


  1. पटवारी द्वारा खसरा, खनौती की जानकारी गलत दी जा रही है

  2. वेरिफिकेशन में भी लापरवाही

  3. किसान के आधार कार्ड और बैंक खाते की सही जानकारी नहीं देना


ये भी पढ़ें: 6 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर MP के बिजली कर्मचारी, कामकाज रहेगा ठप


ये भी पढ़ें: टेकहोम राशन में घोटाला: 8680 बच्चियों की बजाय महिला बाल विकास ने कागजों पर 1.71 लाख को बांट दिया राशन


WATCH LIVE TV