इस वजह से लाखों किसानों के खातों में नहीं पहुंची `पीएम किसान सम्मान निधि`, जानिए कहां अटके हैं करोड़ों रुपए
हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि के 18 हजार करोड़ रुपए किसानों के खातों में भेजे हैं. पढ़िए पूरी खबर...
भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देशभर के किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सातवीं किस्त के तहत 18 हजार करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की है. मध्य प्रदेश में इस योजना के 7 लाख से ज्यादा ऐसे हितग्राही हैं, जिनके बैंक खातों में पैसे नहीं पहुंचे.
इस वजह से नहीं पहुंचे पैसे
अनुमान लगाया जा रहा है कि पटवारी से खाता नंबर लिखने में गलती या फिर आधार कार्ड में आई तकनीती दिक्कत की वजह से ट्रांजेक्शन फेल हुआ है. यही वजह है कि पीएम किसान सम्मान निधि की राशि खातों में नहीं आने से किसान परेशान हो रहे हैं. .
ये भी पढ़ें: परीक्षा पास करने के 2 साल बाद भी नहीं मिली नौकरी, मजदूरी करने को विवश शिक्षक अभ्यर्थी
दूसरे राज्यों में भी यही समस्या
यह समस्या केवल मध्यप्रदेश नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी है. जिन किसानों के खातों में पैसा नहीं पहुंचा है उनकी कुल संख्या 7.29 लाख है. यह आंकड़ा कुल पंजीयन का 9 फीसदी है, जो देशभर में सबसे ज्यादा है. ट्रांजेक्शन फेल होने के मामले में महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है.
मंत्री ने कही ये बात
इस पूरे मामले में राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सभी पंजीकृत किसानों के खातों में पैसा पहुंचता है. जब किसी तरह की समस्या या शिकायत आती है तो उसका निराकरण किया जाता है. ट्रांजेक्शन में जो भी गलती हुई है उसे ठीक कराया जा रहा है. सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा.
गड़बड़ी की वजहें
पटवारी द्वारा खसरा, खनौती की जानकारी गलत दी जा रही है
वेरिफिकेशन में भी लापरवाही
किसान के आधार कार्ड और बैंक खाते की सही जानकारी नहीं देना
ये भी पढ़ें: 6 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर MP के बिजली कर्मचारी, कामकाज रहेगा ठप
ये भी पढ़ें: टेकहोम राशन में घोटाला: 8680 बच्चियों की बजाय महिला बाल विकास ने कागजों पर 1.71 लाख को बांट दिया राशन
WATCH LIVE TV