तीसरी लहर से पहले ऑक्सीजन की तैयारीः इंदौर के 41 अस्पतालों में लग रहे प्लांट, 15 तैयार
इंदौर में ऑक्सीजन की कमी न हो इसकी तैयारी शुरू हो गई है.
इंदौरः कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन (Oxygen) को लेकर जमकर परेशानियां हुई. मध्य प्रदेश में कोरोना का सबसे ज्यादा असर इंदौर (indore) में देखने को मिला था. ऐसे में इंदौर में अब तीसरी लहर को लेकर सतर्कता शुरु हो गई है. शहर में ऑक्सीजन की कमी न हो इसलिए इंदौर को ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है.
अस्पतालों में तैयार किए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट
इंदौर में ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए शहर की 41 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट तैयार किए जाने की योजना बनाई जा रही है. अब तक 15 ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो चुके हैं, जबकि पांच में इंस्टॉलेशन का काम बाकि है. बुधवार को जिला निगरानी समिति ने अस्पतालों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और इस बात की जानकारी दी. इस दौरान सीएमएचओ डॉ. बीएस सेत्या और अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने भी ऑक्सीजन को लेकर अस्पतालों को निर्देश दिए.
52 करोड़ रुपए की लागत से लग रहे ऑक्सीजन प्लांट
बता दें कि इंदौर जिले में 52 करोड़ रूपये की लागत से 41 आक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. इनमें से 15 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो गये है और बाकि के 26 आक्सीजन प्लांट की स्थापना का काम जल्द पूरा हो जाएगा. सीएमएचओ ने बताया कि एमटीएच में अस्पताल प्लांट तैयार हो चुके हैं, लेकिन अस्पताल में कम मरीज होने के चलते इसे शुरू नहीं किया जा सका है. अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने बताया कि शहर में 20 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की तैयारी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जिले में ऑक्सीजन की कमी न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
31 अगस्त तैयार जाएंगे ऑक्सीजन प्लांट
अपर कलेक्टर ने बताया कि 31 अगस्त तक शहर में 41 अस्पतालो में ऑक्सीजन प्लांट तैयार करने की कोशिश की जाएगी, वहीं भाजपा नेता मधु वर्मा का कहना है कि दूसरी लहर जैसे स्थिति दोबारा ना हो. इसलिए सीएम के निर्देश में शहर में ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो रहे है. तीसरी लहर के आने के पहले इसका पूरा काम कर लिया जाएगा. हालांकि इंदौर को दूसरी लहर के दौरान हर दिन 135 टन ऑक्सीजन की जरुरत थी. वर्तमान तैयारी के लिहाज से 95 टन तक की पूर्ति करने के दावे किए जा रहे है. जबकि आगे भी ऑक्सीजन की क्षमता को बढ़ाया जाएगा.
वैक्सीनेशन का काम भी तेज
दरअसल, इंदौर में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पूरी सावधानी बरती जा रही है. शहर में ऑक्सीजन की तैयारी के साथ-साथ वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से किया जा रहा है. शहर में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः धनकुबेर निकला नगर निगम का एक अकाउंटेंट, मिली इतनी संपत्ति कि अधिकारियों के भी उड़े होश
WATCH LIVE TV