धनकुबेर निकला नगर निगम का एक अकाउंटेंट, मिली इतनी संपत्ति कि अधिकारियों के भी उड़े होश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh947357

धनकुबेर निकला नगर निगम का एक अकाउंटेंट, मिली इतनी संपत्ति कि अधिकारियों के भी उड़े होश

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि अकाउंटेंट के पद पर पदस्थ संतोष शर्मा के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति मिली है

 

मुरैना नगर निगम का अकाउंटेंट संतोष शर्मा

मुरैनाः मुरैना नगर निगम (Morena Municipal Corporation) का एक अकाउंटेंट (Accountant) करोड़ों रुपए का आसामी निकला है. लोकायुक्त (Lokayukta) की टीम ने बुधवार सुबह-सुबह जब नगर निगम में अकाउंटेंट संतोष शर्मा (Santosh Sharma) के तीन ठिकानों पर छापा मारा तो टीम को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि सुबह शुरु हुई यह कार्रवाई शाम तक चलेगी. क्योंकि संतोष शर्मा करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति मालिक निकला. उसके पास लाखों रुपए नगद, जेवरात, ट्रैक्टर एजेंसी और ग्वालियर (Gwalior) मुरैना (Morena) में उसके नाम से मकान मिले हैं. 

भारी मात्रा में मिले जेवरात 
लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि मुरैना नगर निगम में अकाउंटेंट के पद पर पदस्थ संतोष शर्मा के पास करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति मिली है. मुरैना की बसंत विहार कॉलोनी में बने उनके घर से कैश और बड़ी संख्या में जेवरात मिले हैं. जबकि उनके बंगले की कीमत भी करोड़ों में है. इसके अलावा कई प्रॉपर्टी के कागज भी मिले हैं. जिसकी जांच की जा रही है. 

गहनों की तुलाई के लिए बुलाया सुनार 
संतोष शर्मा के घर से बड़ी मात्रा में जेवरात मिले हैं. जिनकी तुलाई के लिए सुनार बुलाया गया है. उसके बाद सभी गहनों की तुलाई की गई है. हालांकि गहने कुल कितने थे इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. लोकायुक्त टीआई ने कवींद्र सिंह ने बताया कि संतोष शर्मा के घर से करीब 8 लाख रुपए नगद मिले हैं. जबकि संतोष शर्मा के पास तीन कारें और उनके बेटे के नाम से एक ट्रैक्टर एजेंसी भी मिली है. जबकि एक मकान ग्वालियर में भी बना है. जबकि मुरैना के एक बैंक में उनका एक लॉकर भी मिला है, जिसका खुलना अभी बाकि है. 

10 सालों से एक ही पद पर जमा है संतोष शर्मा 
बता दें कि संतोष शर्मा 10 सालों से नगर निगम मुरैना में अकाउंटेंट के पद पर जमा हुआ है. पिछले 10 सालों में एक बार भी उसका तबादला नहीं हुआ है. संतोष शर्मा इससे पहले मुरैना जिले के कैलारस में ही लेखाधिकारी के पद पर तैनात था. लेकिन मुरैना में तबादला होने के बाद वह इस पद पर जमा हुआ है. बताया जा रहा है कि राजनीतिक रसूख की वजह से उसका तबादला या उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. फिलहाल लोकायुक्त की टीम मामले की जांच में जुटी है. 

लोकायुक्त की टीम ने बताया कि संतोष शर्मा के घर से कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं. ऐसे में नगर निगम के अधिकारियों को भी बुलाया गया था. ताकि इन कागजातों की जांच कराई जा सके. फिलहाल संतोष शर्मा से लोकायुक्त की टीम पूछताछ में जुटी है. 

ये भी पढ़ेंः निर्माणाधीन पुल का हिस्सा मजदूरों पर गिरा, मलबे के नीचे दबने से एक की मौत, दूसरा घायल

WATCH LIVE TV

Trending news