यात्रियों का लगेज उनके घर तक पहुंचाएगा रेलवे, जानिए कैसे ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ
रेलवे ने इस काम को एंड टू एंड लगेज सिस्टम नाम दिया है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया स्टेशन से यात्री के घर तक सामान भेजने और लाने का काम रेलवे करेगा.
भोपालः रेलवे जल्द ही यात्रियों के लिए नई सेवा शुरू करने जा रहा है, जिससे लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा. दरअसल, रेलवे अब यात्रियों के घर से उनका लगेज ट्रेन में यात्री की बर्थ तक और बर्थ से लगेज को वापस घर तक भेजने का काम करेगा. भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार मार्च महीने से इस सुविधा की शुरूआत हो जाएगी.
घर की दूरी के आधार पर लिया जाएगा चार्ज
रेलवे लगेज को भेजने के लिए स्टेशन से यात्री के घर तक की दूरी के आधार पर लगेज के सामान, साइज और वजन के आधार पर चार्ज लेगा. इस सुविधा की शुरूआत रेलवे प्राइवेट फर्म की मदद से करने जा रहा है. रेलवे अधिकारियों को मुताबिक यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लगेज उठाने के लिए कम से कम चार्ज लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः अगर आप भी करते हैं मेट्रो से सफर, तो आपके काम की है ये न्यूज
एंड टू एंड लगेज सिस्टम
रेलवे ने इस काम को एंड टू एंड लगेज सिस्टम नाम दिया है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया स्टेशन से यात्री के घर तक सामान भेजने और लाने की योजना की शुरूआत गुजरात के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से की जाएगी. रेलवे इस काम के लिए गाड़ियां चलाने वाले कांट्रेक्टरों से कांट्रेक्ट करेगा. जिसके बाद गाड़ियों के जरिए यात्रियों का लगेज उठवाया जाएगा.
मोबाइल एप पर मिलेगी सुविधा
खास बात यह है कि रेलवे की सुविधा का लाभ यात्रियों को मोबाइल एप के जरिए मिलेगा. रेलवे के मुताबिक जल्द ही एक एप बनाया जा रहा है. जिसमें यात्री के घर से स्टेशन तक की लोकेशन रहेगी. जिसके माध्यम से यात्री अपना सामान अपनी लोकेशन के हिसाब से बुक कर सकेंगे. ताकि उनका सामान स्टेशन से घर और घर से स्टेशन तक छोड़ा जा सके. हालांकि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को चार्ज देना होगा.
ये भी पढ़ेंः अगर आप भी करते हैं ट्रेन में सफर तो ये खबर आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी, जानें क्यों?
WATCH LIVE TV