गुटखे की वजह से बच गईं दो जिंदगियां, जरा सी देर होने पर चली जाती जान, जानिए क्या है पूरा मामला
दो युवक रात में वापस लौट रहे थे, जैसे ही उन्होंने गाड़ी खड़ी की उसमें आग लग गई.
रतलामः रतलाम जिले के बाजनखेड़ा गांव में गुटखा खाने के लिए अपना वाहन रोकना दो युवक के लिए फायदेमंद साबित हो गया. क्योंकि गाड़ी खड़ी करने के कुछ ही मिनटों बाद उसमें अचानक से आग लग गई. जिससे एक युवक आग में झुलस गया. लेकिन गाड़ी खड़ी होने की वजह से दोनों युवक तेजी से नीचे उतर आए और उनकी जान बच गई.
मारूती वेन में लगी आग
दरअसल, खरगोन जिले के रहने वाले सुजान सिंह डाबी अपने साथी शुभम के साथ रतलाम जिले के मलवासा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. रात में दोनों मारूती वेन से वापस लौट रहे थे. बाजनखेड़ा गांव में दोनों ने गुटखा लेने के लिए उन्होंने कार एक दुकान के सामने खड़ी कर दी. लेकिन दोनों नीचे भी नहीं उतर पाए और गाड़ी में आग लग गई. आग लगने पर जैसे ही सुजान ने पीछे का दरवाजा खोला तो आग का गुबार निकला जिसमें सुजान झुलस गया.
ये भी पढ़ेंः सीधी बस हादसाः डूबने से बची छात्रा ने बताया- 'सीधी में होता सेंटर तो बच जाती दोस्तों की जान...'
दुकान में भी लग गई आग
कार में लगी आग इतनी तेज थी कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी धूं-धूं कर जलने लगी, जबकि गाड़ी से निकल रही लपटों ने दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम आग बुझाने की कोशिश करने लगी. लेकिन आग बुझाने दौरान बार-बार विस्फोट हो रहे थे, जिससे काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया. इस दौरान पास में खड़ी एक बाइक भी जल गई.
घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती
वही आग में झुलसे सुजान नाम के युवक को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि मारूती वेन गैस से चलती थी, ऐसे में माना जा रहा है कि गाड़ी में गैस लीकेज होने की वजह से उसमें आग लग गई. लेकिन अगर दोनों युवक गुटखा लेने के लिए अगर गाड़ी नहीं रोकते तो बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़ेंः किसानों के लिए राहत की खबर, कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया बड़ा ऐलान
WATCH LIVE TV