मध्य प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि होने से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश में 16 फरवरी को सुबह से कई जिलों में बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. ओलावृष्टि की जानकारी मिलते ही कृषि मंत्री कमल पटेल ने संबंधित जिलों के कलेक्टर और कृषि अधिकारियों को किसानों की फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराने के निर्देश दिये. कृषि मंत्री कमल पटेल (kamal patel) ने किसानों को आश्वस्त किया है कि ओलावृष्टि से रबी फसलों को जो भी नुकसान हुआ है, उसका मुआवजा सरकार की तरफ से किसानों को दिया जाएगा.
नुकसान के आधार पर मिलेगा मुआवजाः कमल पटेल
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के निर्देश पर ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के सर्वे के साथ फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराने के आदेश कलेक्टरों को दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि गांवों में क्षतिग्रस्त फसलों का आंकलन पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया जाएगा. प्रभावित किसानों को आरबीसी-6 (4) के अंतर्गत राहत राशि मिलेगी. कृषि मंत्री ने कहा कि शिवराज सरकार किसान हितैषी सरकार है. हर प्रभावित किसान को नियमानुसार नुकसान का मुआवजा मिलेगा इसकी जिम्मेदारी सरकार की है.
आज प्रदेश के कुछ जिलों से ओलावृष्टि होने की सूचना मिली है जिससे किसानों की रबी की फसलों को क्षति हुई है माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी के निर्देश पर मैंने जिन जिलों में ओलावृष्टि हुई है उन सभी जिले के जिला कलेक्टरों एवं डीडीए को निर्देश दिए हैं कि pic.twitter.com/eeDr39blIp
— Kamal Patel (@KamalPatelBJP) February 16, 2021
ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान
कई जिलों में हुई ओलावृष्टि से फसलों काफी नुकसान पहुंचा है. सबसे ज्यादा नुकसान चना, गेहूं और मसूर की फसल को हुआ है. ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा मार सिवनी में जिले में पड़ी है. जबकि रायसेन, सागर, विदिशा, दतिया, भिंड और गुना जिले के कुछ गांवों में भी ओलावृष्टि हुई है. जिससे फसलों नुकसान पहुंचा है. हालांकि फसलों को कितना नुकसान पहुंचा है इसका आंकलन सर्वे के बाद ही लगाया जाएगा. लेकिन कृषि मंत्री कमल पटेल ने मुआवजा दिए जाने की घोषणा कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः MP के इन जिलों में ओले गिरने की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने जताई थी ओलावृष्टि की आशंका
मौसम विभाग ने शहडोल और होशंगाबाद संभाग समेत रीवा, सतना, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, सागर, रायसेन, सीहोर, भोपाल, गुना, दतिया और भिंड जिलों में ओले गिरने की संभावना जताई थी. इन सभी जिलों में सुबह से ही बारिश का दौर जारी था. जहां शाम होते-होते कई जगहों पर जमकर ओलावृष्टि भी हुई.
ये भी पढ़ेंः PM Kisan Samman Nidhi की अगली किस्त कब आएगी? ऐसे करें चेक
WATCH LIVE TV