भोपालः मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कोविड के कुल 110 नए मरीज मिले हैं. जिससे प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट अब घटकर  0.1 फीसदी पर पहुंच गई है. जो प्रदेश के लिए अच्छी खबर मानी जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

23 जिलों में नहीं मिले एक भी मरीज 
मध्य प्रदेश के 23 जिलों में कोरोना के एक भी नए मरीज नहीं मिले. इन जिलों में अलीराजपुर, अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बड़वानी, भिंड, बुरहानपुर, छतरपुर, देवास, डिंडौरी, झाबुआ, कटनी, खंडवा, मंडला, मुरैना, सागर, सीहोर, शहडोल, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़ तथा उमरिया शामिल है. जबकि 25 जिले ऐसे रहे जहां कोविड के पांच से कम नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. केवल इंदौर और भोपाल ही ऐसे शहर रहे जहां डबल डिजिट में मामले सामने आए हैं. जिससे माना जा रहा है कि प्रदेश में कोविड की रफ्तार अब पूरी तरह से सुस्त पड़ गई है. 


सभी जिलों की पॉजिटिविटी 1 प्रतिशत से कम
प्रदेश के सभी 52 जिलों की साप्ताहिक पॉजिटिविटी 1 प्रतिशत से कम हो गई है. प्रदेश के 4 जिलों में ही 5 या उससे अधिक नए प्रकरण आए हैं. भोपाल में 24, इंदौर में 21, जबलपुर में 9 तथा उज्जैन जिले में कोरोना के 5 नए प्रकरण आए हैं. 


कोरोना के मामले में प्रदेश में देश में 29वां स्थान 
कोरोना के मामले में मध्य प्रदेश का प्रदेश में 29वां स्थान है. प्रदेश में कोरोना के 110 नए प्रकरण आए हैं. प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 2727 है. सात दिन की पॉजिटिविटी रेट 0.3 प्रतिशत और आज की पॉजिटिविटी रेट 0.2 प्रतिशत है. 24 घंटे में 71 हजार 421 टेस्ट किए गए.


ये भी पढ़ेंः 21 जून MP में चलेगा वैक्सीनेशन का महाअभियान, हर दिन इतने लाख डोज लगाने का लक्ष्य


WATCH LIVE TV