ग्वालियर/शैलेंद्रः एक तरफ आए दिन रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी और कमी की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ जबलपुर से रेमडेसिवर इंजेक्शन की खेप लेकर ग्वालियर आ रहा स्टेट प्लेन ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है और प्लेन के दोनों पायलट सुरक्षित हैं. दोनों पायलटों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं लेकिन दोनों सुरक्षित हैं. पायलट एसएम अख्तर और शिवशंकर जायसवाल प्लेन को उड़ा रहे थे. घटना गुरुवार रात की है. वहीं सूचना पाकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. कलेक्टर ने भी घटना की पुष्टि की है.  


एयर एंबुलेंस की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई
वहीं नागपुर से हैदराबाद जा रही एक एयर एंबुलेंस की गुरुवार की रात प्लेन में तकनीकी खराबी आने के बाद मुंबई में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है. विमान के क्रू समेत उसमें सवार सभी 5 लोग सुरक्षित हैं. दरअसल विमान का लैंडिंग गियर फेल होने के बाद एयर एंबुलेंस की मुंबई में लैंडिंग कराई गई.