नई दिल्लीः ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के मालिक जेफ बेजोस साल 2017 से दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप पर थे, लेकिन अब उनकी जगह इलोन मस्क ने ले ली है. बता दें कि टेस्ला इंक और स्पेस एक्स के प्रमोटर इलोन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 188.5 अरब डॉलर हो गई है. वहीं जेफ बेजोस 181 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक साल में हुई जबरदस्त ग्रोथ
पूरी दुनिया के लिए जहां बीता साल डरावना सपना साबित हुआ, वहीं इलोन मस्क के लिए बीता साल यादगार रहा. बता दें कि इलोन मस्क की संपत्ति में बीते एक साल में करीब 6 गुने की बढ़ोत्तरी हुई है. यह एक साल में किसी की संपत्ति में हुई सबसे तेज ग्रोथ है. साल 2019 में इलोन मस्क की कुल संपत्ति करीब 30 अरब डॉलर थी, जो कि अब बढ़कर 188 अरब डॉलर के पार चली गई है. 


IIT में सिलेक्शन, नहीं मिली मनपसंद ब्रांच, पबजी बंद होने से डिप्रेशन, कर ली आत्महत्या


टेस्ला को बेचना चाहते थे इलोन मस्क
इलोन मस्क की, इलेक्ट्रॉनिक कार बनाने वाली कंपनी, टेस्ला के शेयर में बीते एक साल में करीब 750 फीसदी की शानदार ग्रोथ हुई है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब इलोन मस्क टेस्ला को दिग्गज टेक कंपनी एप्पल को बेचना चाहते थे. हालांकि उस वक्त एप्पल के सीईओ टिम कुक टेस्ला को खरीदने के इच्छुक नहीं थे और उन्होंने इलोन मस्क को मिलने का टाइम नहीं दिया. 


भारत में भी कदम रखेगी टेस्ला
हाल ही में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया था कि इस साल यानि कि 2021 में टेस्ला इंक भारत में भी निवेश कर सकती है. बताया जा रहा है कि यदि मांग अच्छी रहती है तो कंपनी भारत में अपनी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट भी लगा सकती है. 


दुनिया कर रही जैक मा की तलाश, वो दिखे एसी रिपेयर करते हुए ? VIDEO


WATCH LIVE TV