फांसी दो! एकतरफा आशिक के खिलाफ कैंडल मार्च, कॉलेज की छात्रा को बीच सड़क मारी थी गोली
उसने कॉलेज से वापस आ रही छात्रा पूनम केशरवानी का इंतजार किया और बीच सड़क ही उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
अतुल अग्रवाल/सागरः Sagar One Sided Lover Killed College Student: मध्य प्रदेश के सागर जिले में 2 सितंबर को एक वारदात सामने आई थी. एकतरफा प्यार के चक्कर में एक आशिक ने कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा को बीच चौराहे गोली मार दी थी. गोली लगने से हुई हत्या के बाद शहरवासियों में जमकर गुस्सा नजर आया, उन्होंने बुधवार को शहर में कैंडल मार्च निकालकर आरोपी को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की.
शहरवासियों ने निकाला कैंडल मार्च
गोलीकांड में जान गंवाने वाली शहर की पूनम केशरवानी को शहर भर के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी. इनमें केसरवानी समाज के लोगों के साथ ही शहर के सर्व समाज समेत विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठन और कई छात्र-छात्राएं भी कैंडल मार्च में शामिल रहे. उन्होंने शहर के चौराहे पर 2 मिनट का मौन रखकर मृतिका को श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ेंः-भोपाल में IPS के बंगले में बिजली कर्मचारी बना रहा बंधक, स्पेशल DG की पत्नी बोलीं- ऐसा कुछ नहीं
आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग
मार्च करने वाले लोगों ने पूनम के हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़े जाने के साथ ही उसे फांसी की सजा देने की भी मांग की. शहरवासियों ने कहा कि अगर हत्यारा जल्द ही गिरफ्तार नहीं हुआ तो वे सभी धरना प्रदर्शन करेंगे. इतना ही नहीं बुधवार को भीतर बाजार से शुरू हुआ कैंडल मार्च कटारा होते हुए नमक मंडी पर समाप्त हुआ.
ये है पूरा मामला
दरअसल, मामला 2 सितंबर का है. जब शहर के पगारा रोड पर गुरुवार दोपहर एक तरफा प्यार की सनक लिए रोहित राजपूत नामक युवक पहुंचा. उसने अपने कॉलेज से वापस आ रही छात्रा पूनम केशरवानी का इंतजार किया और बीच सड़क ही उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया और अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका.
यह भी पढ़ेंः- इंदौर की पांच सितारा होटल में छापा, सड़ी आलुओं से सब्जी, एक्सपायरी सामानों का होता था इस्तेमाल
WATCH LIVE TV