जज्बे को सलाम: सरकारी गाड़ी नहीं मिली, बारिश में भीगते 350KM बाइक चलाकर पहुंचाया बर्ड फ्लू सैंपल
पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी आरपी तिवारी ने वक्त की कीमत और अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बाइक से ही 350 किलोमीटर दूर भोपाल जाने का फैसला किया.
भोपालः मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही की खबरें आम हैं, इसके बीच कर्तव्यनिष्ठा की एक सुकून देने वाली खबर सामने आई है. यहां निवाड़ी जिले में एक पशु चिकित्सक को जब सरकारी गाड़ी नहीं मिले तो वह बर्ड फ्लू का सैंपल लेकर पृथ्वीपुर से भोपाल तक 350 किलोमीटर कड़कड़ाती ठंड और तेज बारिश के बीच अपनी बाइक से पहुंचे.
यदि सैंपल पहुंचने में देर होती तो लैब में उसे रिजेक्ट कर दिया जाता. बस इसी कर्तव्य को ध्यान में रखकर पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी आरपी तिवारी ने बाइक से ही भोपाल की दूरी नाप दी. उनके इस जज्बे और अपने पेशे के प्रति ईमानदारी की सराहना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी की है. सीएम ने ट्वीट कर आरपी तिवारी को बधाई दी है.
बर्ड फ्लू सैंपल को भोपाल पहुंचाने की थी जिम्मेदारी
शुक्रवार को निवाड़ी जिले के सोरका गांव में 2 दर्जन से ज्यादा पक्षी मृत पाए गए थे. कलेक्टर आशीष भार्गव ने अधिकारियों को मौके पर जांच के लिए भेजा और सैंपल एकत्र कर भोपाल लैब में भेजने के निर्देश दिए. सैंपल को जांच के लिए भोपाल भेजने की जिम्मेदारी पृथ्वीपुर विकासखंड की सिमरा पशु चिकित्सा गर्भाधान केंद्र में पदस्थ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी आरपी तिवारी को दी गई.
न ट्रेन मिली और न ही बस, बाइक से पहुंचे
वेटनरी डॉक्टर आरपी तिवारी ने ट्रेन में रिजर्वेशन के लिए प्रयास किया, लेकिन टिकट नहीं मिला. कोई बस भी समय पर नहीं मिली. उन्होंने वक्त की कीमत और अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बाइक से ही 350 किलोमीटर दूर भोपाल जाने का फैसला किया. कडाके की ठंड़ और कोहरे के बीच बारिश भी हो रही थी. लेकिन यह विपरीत परिस्थितियां भी आरपी तिवारी को अपने कर्तव्य से डिगा नहीं सकीं. वह समय पर भोपाल पहुंचे और जहांगीराबाद जेल रोड स्थित ''पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला'' में बर्ड फ्लू का सैंपल पहुंचा दिया.
नए साल में बैंक लोन के सिरदर्द से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो आजमाइये ये तरीके
सीएम शिवराज ने प्रशंसा में किया ट्वीट
वेटनरी डॉक्टर आरपी तिवारी द्वारा सैंपल लेकर बाइक से 350 किलोमीटर भोपाल जाने की बात अखबारों के जरिए जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लगी तो वह भी प्रशंसा किए बिना नहीं रह सके. उन्होंने ट्वीट किया, ''आरपी तिवारी के जज्बे को प्रणाम करता हूं. आपने कर्तव्यनिष्ठा और दृढ़ इच्छाशक्ति का अद्भुत उदाहरण समाज के सामने रखा है. मध्य प्रदेश को आप जैसे अधिकारी और कर्मचारी ही गढ़ते हैं. मेरी ओर से आपको हार्दिक शुभकामनाएं.''
WATCH LIVE TV