नई दिल्ली: हमारे हिंदू धर्म में (Sawan 2021) सावन का महीना कितना महत्व रखता है, यह हम सभी जानते हैं. कुंवारी कन्या हो या शादीशुदा महिलाएं सभी अपनी मनोकामना को पूरा करने के लिए भगवान शिव की अराधना करती हैं और व्रत रखती हैं.शास्त्रों में भी सावन महीने के महत्व का जिक्र मिलता है. बोला जाता है कि सावन में भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सावन में भगवान शिव और पार्वती की पूजा कभी व्यर्थ नहीं जाती. जिन लोगों के काम में अड़चने आती हैं या शादी में रुकावटें या परेशानी आती है, उन्हें भी सावन के सोमवार का व्रत करना चाहिए. 


इस बार सावन में 4 सोमवार
भगवान में श्रद्धा रखने वाले हर साल सावन में सोमवार के व्रत करते हैं. इस बार सावन (Sawan 2021) में 4 सोमवार पड़ रहे हैं. सावन 25 जुलाई से शुरू होकर 22 अगस्त को समाप्त हो रहा है. इस दौरान जिन भक्तों को शिव-पार्वती को प्रसन्न करना है वह पूरे विधि-विधान से व्रत और पूजा अर्चना करें. 


ऐसे करें भोले को प्रसन्न:
यह तो सभी जानते हैं कि अशुद्ध मन और शरीर से की गई पूजा कभी फलदेही नहीं होती. इसलिए सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करलें और साफ कपड़े पहन लें. फिर ऐसे करें पूजा: 


  • घर में बने पूजा के स्थान पर ज्योत जलाएं 

  • शिवजी की पूजा के लिए सबसे पहले उनका जलाभिषेक करें

  • अगर घर में शिवलिंग है तो गंगा जल और दूध चढ़ाएं या पास के मंदिर जाकर भी पूजा कर सकते हैं

  • भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें

  • इसके बाद शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाएं, याद रहे बेलपत्र हमेशा 5, 7, 11 या 21 आदि ही हों

  • फिर भगवान शिव की आरती करें

  • इसके बाद उन्हें मीठे या फल आदि का भोग लगाएं 


Watch LIVE TV-