दीपक अग्रवाल/शिवपुरीः Shivpuri Flood Video: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रविवार को एक गांव में सत्संग चल रहा था. दोपहर को सत्संग खत्म होने के बाद लौट रहे भक्तों पर आसमानी आफत बरसी. तेज पानी से रास्ते के नदी-नाले उफान पर आ गए. बाढ़ जैसे हालातों के बीच सैकड़ों ग्रामीण पानी में फंस गए. वहां मौजूद भक्तजनों ने रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिव मंदिर में आयोजित हुआ सत्संग
जिले के सिरसौद गांव स्थित शिव मंदिर में रविवार को सत्संग आयोजित हुआ. सुबह नाले में कम पानी के चलते लोगों ने आसानी से नाला पार कर लिया. इस दौरान तेज पानी बरसने लगा और देखते ही देखते नाला उफान पर आ गया. सत्संग खत्म होने के बाद जैसे ही सत्संग में पहुंचे आसपास के ग्रामीण नाला पार करने पहुंचे, उफान की वजह से वे सभी पानी में ही फंस गए. इनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे. 


यह भी पढ़ेंः-आदिवासी वोटबैंक को लुभाने में जुटीं भाजपा-कांग्रेस, कमलनाथ आज बड़वानी में फूकेंगे बिगुल


ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू 
सत्संग से लौटते वक्त ग्रामीणों को नाला उफान पर नजर आया. काफी देर इंतजार करने के बाद उन्होंने नाला पार करने का निश्चय किया, लेकिन पार करने के दौरान जो भी अंदर गया वह फंस गया. वहां मौजूद ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर नाले के दोनों ओर रस्सी बांधी और पानी में फंसे ग्रामीणों समेत बाकी लोगों को भी रेस्क्यू कर बाहर निकाला.


रेस्क्यू का वीडियो आया सामने 
रेस्क्यू ऑपरेशन का Video भी सामने आया. पानी के बहाव में सैकड़ों लोग मानव श्रृखंला बनाकर खड़े नजर आ रहे हैं. इनमें महिलाओं व बच्चों को भी रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. नाले के दोनों ओर रस्सी बांधी गई, जिसे पकड़ कर सत्संग पहुंचे सभी भक्तजनों ने नाले को पार किया. 


यह भी पढ़ेंः- शराब के नशे में 2 युवक जहरीला सांप ही खा गए, वजह जानेंगे तो सिर पकड़ लेंगे!


WATCH LIVE TV