जरूरी खबरः बढ़ते कोरोना के बीच किसानों को लेकर शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, बंद नहीं होगा यह काम
बढ़ते कोरोना के बीच शिवराज सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है.
भोपालः मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच शिवराज सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू होने के दौरान भी प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदी का काम जारी रहेगा.
किसान भाई बेच सकते हैं अपनी फसल
सीएम शिवराज ने बताया कि किसान भाई प्राप्त मैसेज के अनुसार निर्धारित तारीख को अपनी फसल खरीदी केंद्रों पर बेच सकते हैं. सीएम ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि फसल खरीदी के दौरान पूरी सावधानियां बरतते हुए अपनी बारी आने पर फसल विक्रय के लिए उपार्जन केंद्रों पर पहुंचे. उपार्जन केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें और अन्य सावधानियां भी रखे.
'सभी खरीदी केंद्रों पर होनी चाहिए सैनिटाइजर की व्यवस्था'
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि खरीदी केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं और कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के सभी उपाय करते हुए कोरोना गाइड-लाइन का पालन सुनिश्चित किया जाए. इस दौरान किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. सभी फसल खरीदी केंद्रों पर सैनिटाइजर की भी पूरी व्यवस्था होनी चाहिए, इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए.
किसानों को मिलेगी सभी सुविधाएंः कृषि मंत्री
इसके अलावा कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि किसानों के हित में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. मंत्री कमल पटेल ने बताया कि उपार्जन केंद्रों पर कार्य निरंतर चल रहा है. कोरोना संकट काल में भी किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. किसानों की हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने किसानों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए उपार्जन केंद्रों पर अपनी फसलों का विक्रय करें. कृषि मंत्री ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान ग्रीष्मकालीन खेती के लिए खाद, बीज और कृषि उपकरणों की दुकानों को खुले रखने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः CBSE की राह पर चल सकता है MP Board? 10वीं के छात्रों को दिया जा सकता है जनरल प्रमोशन
WATCH LIVE TV