बेहद कम किराए में करें पांच ज्योतिर्लिंग के दर्शन, IRCTC के इस पैकेज में मिलेगी शानदार सुविधाएं
भारतीय रेलवे 14 फरवरी से भारत दर्शन ट्रेन चलाने जा रहा है. यह ट्रेन राजकोट से कन्याकुमारी तक चलाई जाएगी. 12 दिनों के सफर में आपको पांच ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का मौका मिलेगा.
भोपालः कोरोनाकाल में लगभग हर इंसान इस बार घर पर ही रहा. कोरोना की वजह से लोगों का घूमना फिरना बिल्कुल बंद हो गया था. लेकिन अब स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं. ऐसे में अगर आप भी कही घूमना चाहते है तो हम आपको इंडियन रेलवे (indian railway) के एक बेहतर पैकेज की जानकारी देने जा रहे हैं. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) भारत दर्शन ट्रेन (bharat darshan train) चलाने जा रहा है. खास बात यह है कि इस ट्रेन का स्टापेज उज्जैन (ujjain) में भी रहेगा, यानि उज्जैन से भी आप इस ट्रेन में बैठ सकते हैं.
5 ज्योतिर्लिंगों के होंगे दर्शन
भारतीय रेलवे 14 फरवरी से भारत दर्शन ट्रेन चलाने जा रहा है. यह ट्रेन राजकोट (Rajkot) से कन्याकुमारी (Kanyakumari) तक चलाई जाएगी. जिसमें आपका सफर 12 दिनों को रहेगा. इन 12 दिनों के सफर में आपको पांच ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का मौका मिलेगा. जिनमें कुर्नूल के मल्लिकार्जुन (Mallikarjun), नासिक के त्र्यंबकेश्वर (Trimbakeshwar), औरंगाबाद के घृष्णेश्वर, परली के बैजनाथ और रामेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने का लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः Aadhar card की डिटेल में करवाना है कुछ अपडेट, इस तरह घर बैठे कर सकेंगे बदलाव
सफर के दौरान मिलेगी यह सुविधाएं
भारत दर्शन ट्रेन में 12 दिनों के सफर के दौरान आपको भारतीय रेलवे कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगा. सफर के दौरान यात्रियों को दोपहर और रात का भोजन, चाय, नाश्ता और ठहरने की व्यवस्था रेलवे की तरफ से की जाएगी. इसके अलावा आपको दर्शनों के लिए बस से यात्रा कराई जाएगी.
दुर्घटना बीमा भी कराएगा रेलवे
खास बात यह है ट्रेन के सभी यात्रियों का दुर्घटना बीमा भी कराया जाएगा. ट्रेन के लिए आप जो किराया देंगे उसी में से आपका बीमा होगा, जो 4 लाख रुपए तक का रहेगा. इसके लिए आपको से अलग से कुछ भी कराने की जरूरत नहीं रहेगी.
ये भी पढ़ेंः LIC की इस स्कीम में रोजाना 150 रुपए निवेश कर पा सकते हैं 21 लाख रुपए की मोटी रकम, जानिए कैसे?
इतना लगेगा किराया
भारत दर्शन ट्रेन में सफर करने के लिए किराया अलग-अलग केटेगिरी में रखा गया है. ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए आपको स्लीपर कोच के लिए 11340 रुपए प्रति यात्री देना होगा. जिसमें आपको यात्रा के दौरान धर्मशाला या डोरमेट्री में रात्रि विश्राम कराया जाएगा.
वही अगर आप थर्ड एसी में यात्रा करेंगे तो आपका किराया 18900 रुपए प्रति यात्री देना होगा. जिसमें आपको डीलक्स होटल में शेयरिंग बेसिस पर रात्रि विश्राम की सुविधा दी जाएगी.
इस तरह करें बुकिंग
भारत दर्शन यात्रा में सफर करने के लिए आपको भारतीय रेलवे की ऑफिशियल बेवसाइड WWW.irctctourism.com पर विजिट करना होगा. यहां से आप अपना टिकिट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा आप अगर चाहे तो ऑनलाइन या अधिकृत एजेंट से भी टिकिट की बुकिंग करा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः MP Police Recruitment 2021: 4000 पदों पर आवदेन का आखिरी मौका, यहां क्लिक कर करें अप्लाई
WATCH LIVE TV