NTPC परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस संबंध में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा,``युवाओं के भविष्य के लिए रेलवे हर कदम उनके साथ है` वहीं, इसको लेकर भारतीय रेलवे का कहना है कि परीक्षा स्पेशल ट्रेनें एनटीपीसी की परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए फायदेमंद साबित तो होगी ही, साथ ही होली के बाद यात्रियों को वापसी की सुविधा भी मिलेगी.
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने आरआरबी एनटीपी (National Thermal Power Corporation Limited) की स्टेज VI की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है. एग्जाम सेंटर पर पहुंचने में अभ्यर्थियों को दिक्कत न हो, इसलिए दिल्ली के आनंद विहार से बिहार के पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है. आरआरबी की तरफ से ये परीक्षाएं आगामी 01 अप्रैल से 08 अप्रैल 2021 तक आयोजित की जाएंगी.
इस संबंध में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा,''युवाओं के भविष्य के लिए रेलवे हर कदम उनके साथ है' वहीं, इसको लेकर भारतीय रेलवे का कहना है कि परीक्षा स्पेशल ट्रेनें एनटीपीसी की परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए फायदेमंद साबित तो होगी ही, साथ ही होली के बाद यात्रियों को वापसी की सुविधा भी मिलेगी.
भारतीय रेलवे की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली परीक्षा स्पेशल ट्रेन सासाराम, डेहरी और नारायण होते हुए वाया गया तक जाएगी. इसके अलावा ये ट्रेन 5 और 12 अप्रैल को भागलपुर से नई दिल्ली के लिए चलेगी. जबकि 6 और 13 अप्रैल को नई दिल्ली से भागलपुर के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी.
'इसे कहते हैं कॉन्फिडेंस': चार कुत्तों पर भारी पड़ी बड़ी छिपकली, देखें खतरनाक लड़ाई का VIDEO
आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा की नई तिथियां जारी कर दी गई हैं. जिसके मुताबिक आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1- स्टेज VI की परीक्षाएं 01 अप्रैल से 08 अप्रैल 2021 तक आयोजित की जाएंगी. जिन अभ्यर्थियों ने आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए आवेदन किया है. वे जोनल वेबसाइट पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
SSC जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स @ssc.nic.in
WATCH LIVE TV