एसडीओपी का अजीबो गरीब बयान, कहा- दिन में तीन बार शंख बजाओ नहीं होगा कोरोना
एक युवा पुलिस अधिकारी ने कोरोना से बचाव के लिए एक अनोखा उपाय बताया है और कहा कि अगर व्यक्ति रोजाना शंख बजाय तो कुछ हद तक कोरोना से बचा जा सकता है.
निवाड़ी: पूरे देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमण से हाहाकर मचा हुआ है. कही ऑक्सीजन- वेंटीलेटर की कमी है, तो कहीं अस्पताल में बिस्तर और रेमडिसिवर इंजेक्शन की कमी है. हर तरफ लोग इस संक्रमण से परेशान नजर आ रहे हैं. ऐसे में एक युवा पुलिस अधिकारी ने कोरोना से बचाव के लिए एक अनोखा उपाय बताया है और कहा कि अगर व्यक्ति रोजाना शंख बजाय तो कुछ हद तक कोरोना से बचा जा सकता है. क्योंकि कोरोना भी एक सांस से सम्बंधित महामारी है और शंख बजाने से सांस की समस्या ठीक हो जाती है.
भाजपा नेत्री और मरीज के परिजनों ने डॉ. पर किया हमला, ICU वार्ड में छुपकर बचाई जान
बता दें कि जहां पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही हैं और इससे बचाव के लिए वैक्सीनेशन, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, और हाथों को बार बार धोना सहित तमाम उपाय वैज्ञानिक एवं डॉक्टर बता रहे हैं. वहीं दूसरी ओर युवा पुलिस अधिकारी शंख बजाने की बात कर रहे है.
हमेशा शंख लेकर चलते है
दरअसल यह बात निवाड़ी के पृथ्वीपुर के एसडीओपी संतोष पटेल ने कही है. उनका मानना है कि हमें शंख रोज बजाना चाहिये. शंख बजाना भी एक व्यायाम हैं, और वह भी रोज दिन में तीन बार शंख बाजाते हैं. वह अपने साथ में हमेशा शंख लेकर चलते हैं. जब समय मिला चाहे ऑफिस में हो या फिर घर मे या मंदिर में हो जहां कही भी उन्हें समय मिलता हैं वह शंख बजाते हैं.
संयोग: 97 साल की दादी का रामनवमी के दिन था जन्मदिन, उसी दिन कोरोना को हराकर लौटी घर
रोजाना दिन में तीन बार बजाए शंख
हालांकि संतोष पटेल ने कोरोना से बचने के लिए कहा है कि हमें सोशल डिस्टेंस का पालन करना है. मास्क लगाना है एवं अन्य जो भी उपाय है वो भी हमें अपनाना है. तभी हम कोराना को हरा सकते है.
WATCH LIVE TV