खरगोनः मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल की बेटी तनीषा वर्मा ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित "इंडिया सुपर मॉडल नेशनल लेवल स्पर्धा"  में देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है. तनीषा मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की रहने वाली है. जिसने प्रतियोगिता में आयोजित 90 मॉडलों के बीच बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यह मुकाम हासिल किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले ही प्रयास में मिली सफलता 
दरअसल, उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंडिया सुपर मॉडल 2021 का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में  देश के विभिन्न राज्यों के 90 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें बॉलीवुड स्टार विजय सिंह, प्रिंस नरुला, करण कुंद्रा, बिग बॉस फेम युविका चौधरी जज की भूमिका में थे. मॉडलिंग की इस प्रतियोगिता में खरगोन की तनीषा वर्मा का चयन भी हुआ था. जहां उसने अपने ही पहले ही प्रयास में इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खीचा है. तनीषा की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता और परिवार के लोग बहुत खुश हैं. तनीषा की यह उपलब्धि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है. 


प्रियंका चोपड़ा को देखकर हुआ मॉडलिंग का शौक 
 "इंडिया सुपर मॉडल" नेशनल लेवल स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल करने के बाद तनीषा वर्मा ने बताया कि वे बचपन से ही फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से प्रभावित थी. इसलिए वह मॉडलिंग में करियर बनाना चाहती थी. खास बात यह है कि तनीषा के माता-पिता ने भी उसे इस फील्ड में आगे बढ़ने में मदद की. तनीषा ने बताया कि खरगोन जैसे छोटे शहरों में मॉडलिंग सीखने के लिए कोई बेहतर साधन उपलब्ध नहीं थे. फिर भी उसने मॉडलिंग सीखी. 



6 किलो वजन घटाया, कांच के सामने रैंप पर चलने की प्रैक्टिस की 
तनीषा ने बताया कि उसने सबसे पहले अपना 6 किलो वजन घटाया और घर में ही कांच के सामने रैंप पर चलने की प्रैक्टिस शुरू कर दी. वह दिन में कई घंटों तक लगातार रैंप वाक करती. तनीषा ने बताया कि मॉडलिंग के लिए उसकी दोस्त श्रूति ने भी उसकी बहुत मदद की. तनीषा ने बताया कि उसने पहली बार इंदौर में आयोजित एक फैशन शो में मॉडलिंग की थी. यही से उसे लखनऊ में आयोजित होने वाले "इंडिया सुपर मॉडल नेशनल लेवल स्पर्धा" के बारे में पता चला और उसने इस प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारियां शुरू कर दी. तनीषा ने बताया कि कोरोनाकॉल में भी उसने अपनी प्रैक्टिस घर में चालू रखी, जिसके चलते उसे मॉडलिंग की इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल हुआ है. 


फिल्मों में करियर बनाना चाहती है तनीषा 
तनीषा ने बताया कि वह प्रियंका चोपड़ा को अपना रोल मॉडल मानती है और उन्हीं से प्रभावित होकर उसने मॉडलिंग में करियर बनाना शुरू किया है. तनीषा ने कहा कि उसने काफी मेहनत के बाद यह मुकाम पाया है, लेकिन पहले वह पहले अपनी पढ़ाई पूरी करेगी और उसके बाद आगे फिल्मों में करियर बनाएगी. खास बात यह है कि तनीषा मॉडलिंग के अलावा सिंगिंग भी करती है, वह इंडियन आइडियल जैसे बड़े मंच पर भी प्रस्तुति दे चुकी है. 


माता-पिता बेटी की उपलब्धि पर है खुश  
तनीषा के पिता खरगोन में एलआईसी में असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत है. जबकि उसकी मां हाउस वाइफ है. वे अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर बेहद खुश है. उनका कहना है कि उनकी बेटी बचपन से ही प्रतिभावान थी. इसलिए उन्होंने उसके सपनों के आगे उसे कभी किसी चीज की परेशानी महसूस नहीं होने दी. तनीषा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी पहली बार जब इंदौर में आयोजित एक फैशन शो में रैंप पर चली थी, उन्हें तभी भरोसा हो गया था कि वह एक दिन बड़ा मुकाम हासिल करेगी. इसलिए वे अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर बहुत खुश हैं और उसे आगे बढ़ाने में भी मदद करेंगे. 


ये भी पढ़ेंः गर्मी शुरू होने से पहले ही इस जिले में गहराया जल संकट, बोरिंग करने पर होगी इतने साल की सजा


 


WATCH LIVE TV