इंदौर की बिटिया का कारनामाः आंखों पर पट्टी बांध सॉल्व करती हैं Rubik`s क्यूब, 13 की उम्र में कर रहीं ग्रेजुएशन
तनिष्का सुजित आंखों पर पट्टी बांधकर Rubiks Cube सॉल्व करने के साथ ही बिना देखे लिखती भी हैं. वह इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के साथ ही एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं.
इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में रहने वाली तनिष्का सुजित इन दिनों सुर्खियों में हैं. इसका कारण है उनका वायरल हो रहा वीडियो, जिसमें वह Rubik's क्यूब सॉल्व कर रही हैं. बहुत से लोगों के लिए खुली आंखों से क्यूब को सॉल्व करना मुश्किल होता है, लेकिन तनिष्का यह काम बंद आंखों से करती नजर आईं. उनका दावा है कि वह आंखों पर पट्टी बांधकर ही लिख भी लेती हैं. स्कूली शिक्षा में अव्वल प्रदर्शन कर वह अपने परिवार का नाम रोशन कर रही हैं. क्यूब सॉल्व करने के दम पर उन्होंने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज करा लिया.
यह भी देखेंः- इंदौर की बेटी का कारनामाः आंखों पर पट्टी बांधकर सॉल्व करती हैं Rubiks क्यूब, देखें VIDEO
11 साल में 10वीं और 13 में कर रहीं ग्रेजुएशन
न्यूज एजेंसी ANI ने बुधवार को बंध आंखों से Rubik's क्यूब सॉल्व करते उनका एक वीडियो शेयर किया. उसी दौरान तनिष्का ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 10वीं और 12वीं में रेगुलर क्लासेस अटेंड नहीं की. उन्होंने खुद से पढ़ाई कर 11 साल की उम्र में 10वीं और 12 साल की उम्र में 12वीं कक्षा की परीक्षाएं पास कर लीं. मध्य प्रदेश बोर्ड से कॉमर्स में 12वीं की परीक्षा देकर उन्होंने 62.8 प्रतिशत अंक हासिल किए और अब वह 13 साल की उम्र में इंदौर के ही देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कर रही हैं.
पिता की ग्रूमिंग से पहुंचीं इस मुकाम पर
तनिष्का की मां बताती हैं कि उनकी बेटी ने बाकी बच्चों की तरह नर्सरी नहीं की. उसे पिता ने ही घर पर पढ़ाया और शिक्षा दी. तनिष्का की काबिलियत देखते हुए इंदौर के ही एक प्राइवेट स्कूल ने उसे सीधा पहली कक्षा में एडमिशन दे दिया, उस समय वह तीन साल की थी. पिछले साल 12वीं बोर्ड के नतीजों से पहले कोरोना संक्रमण के कारण ही उसके पिता का निधन हो गया.
यह भी पढ़ेंः- इधर शिवराज सरकार ला रही नई आबकारी नीति, उधर उमा भारती कर रहीं शराबबंदी करवाने तैयारी
एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करा चुकी हैं नाम
तनिष्का ने हिंदी और अंग्रेजी विषयों में विशेष योग्यता हासिल की. वह हिंदी, इंग्लिश के अलावा भी कई भारतीय भाषाओं को पढ़, लिख और बोल लेती हैं. ANI को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि आंखों पर पट्टी बांध कर क्यूब सॉल्व करने का रिकॉर्ड उन्होंने एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करा लिया है. वह पुलिस सर्विस जॉइन कर देश की सेवा करना चाहती हैं, कथक डांस कला सीख रहीं तनिष्का डांस में ही पीएचडी भी करने की इच्छुक हैं. तनिष्का इस वक्त अपनी मां के साथ ही इंदौर में रह कर आगे की पढ़ाई कर रही हैं.
यह भी पढ़ेंः- साल 2022 तक स्मार्ट बनेंगे मध्य प्रदेश के SC बहुल 1033 गांव, 159 करोड़ रुपए होंगे खर्च
यह भी पढ़ेंः- बेटी की शादी की चिंता अब होगी खत्म, इस स्कीम से मिलेंगे 27 लाख रुपए, जानें पूरा प्लान
यह भी पढ़ेंः- प्यारे मियां को देनी होगी अदालत में पेशी, हाई कोर्ट ने खारिज की गवाही स्थगित करने की अपील
WATCH LIVE TV