Alert: इस हफ्ते एक दिन छोड़ लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें अपने पेंडिंग काम
बैंकों में अगर आपका कोई काम हो तो कल यानी शुक्रवार को ही निपटा लें. वरना आने वाले दिनों में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
नई दिल्ली: बैंकों में अगर आपका कोई काम हो तो कल यानी शुक्रवार को ही निपटा लें. वरना आने वाले दिनों में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल 12 मार्च को छोड़ दिया जाए तो आने वाले 4 दिनों तक लगातार बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
Graduates के लिए GIC में असिस्टेंट मैनेजर पद पर वैकेंसी, सैलरी 65000 रुपये प्रति माह
दरअसल केंद्र सरकार की बैंक बेचने की नीति के विरोध में बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों के यूनियन ने 15 और 16 मार्च को देशव्यापी हड़ताल पर जाने का नोटिस दिया है. इस हड़ताल का आह्वान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) ने किया है. इस कारण बैंकिंग का कामकाज प्रभावित होने की प्रबल संभावना है. हालांकि आने वाले 6 दिनों में पांच दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.
इस तरह 5 दिन बंद रहेंगे बैंक
बता दें कि गुरुवार यानी आज 11 मार्च को महाशिवरात्रि की वजह से बैंकों के अवकाश है. वहीं 13 मार्च को दूसरा शनिवार 14 मार्च को रविवार जबकि 15 और 16 मार्च को बैंक की हड़ताल होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इस बीच एक दिन सिर्फ शुक्रवार 12 मार्च ही बैंक के काम हो सकेंगे.
देश का पहला खंडित शिवलिंग, जहां होती है महादेव की पूजा, औरंगजेब ने किया था हमला
इस हड़ताल में 9 यूनियन शामिल
यूएफबीयू (UFBU) की बैंक हड़ताल में 9 कर्मचारी यूनियन शामिल हैं. इसमें ऑल इंडिया बैंक कर्मचारी संगठन(AIBEA), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉफेडरेशन, बैंक कर्मचारियों राष्ट्रीय संघ (NCBE), ऑल इंडिया बैंक एसोसिएशन(AIBOA), बैंक इप्लाइई फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI), इंडियन नेशनल बैंक इंप्लाई फेडरेशन(INBEF), इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कॉग्रेस (INBOC), नेशनल ऑगेनाइजेशनऑफ बैंक वर्कर (NOBW) और नेशनल ऑगेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स (NOBO) शामिल हैं.
WATCH LIVE TV