गाड़ी के पेपर न मिलने पर आगबबूला हुए तीन लोग, RTO एजेंट को पीटा, गोली चलाई
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में बाइक डीलर द्वारा मारपीट कर आरटीओ एजेंट पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. आरटीओ कार्यालय के सामने करीब 10 मिनट तक हमलावरों का तांडव चलता रहा. हमलावरों ने एजेंट बंटी गोस्वामी को पहले पीटा फिर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी.
आर.बी.सिंह परमार/टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में बाइक डीलर द्वारा मारपीट कर आरटीओ एजेंट पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. आरटीओ कार्यालय के सामने करीब 10 मिनट तक हमलावरों का तांडव चलता रहा. हमलावरों ने एजेंट बंटी गोस्वामी को पहले पीटा फिर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी. गोली चलते ही आसपास भगदड़ मच गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल, यह पूरा मामला शहर के नजदीक स्थित आरटीओ कार्यालय के सामने का है. जहां आरटीओ एजेंट बंटी गोस्वामी रोज की तरह अपने कार्यालय पर काम कर रहे थे. इसी बीच लिधौरा निवासी बृजेश साहू, आदेश साहू व राहुल ठाकुर अपने अन्य साथियों सहित पहुंचे और अपनी मोटरसाइकिलों के रजिस्ट्रेशन की फाइलों के संबंध में जानकारी मांगने लगे. जैसे ही आरटीओ ऐजेंट बंटी गोस्वामी ने उन्हें बताया कि आरटीओ के ना बैठने के कारण फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं हो पाये, यह सुनते ही वह न केवल आक्रोशित हो गये बल्कि उन्होंने ऐजेंट बंटी गोस्वामी के साथ मारपीट पर उतारू हो गए. जान से मारने की नियत से अपने हाथ में लिये अवैध कट्टे से गोली चला दी. जिसमें बंटी गोस्वामी बाल-बाल बचे. इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.
होटल में चल रही डर्टी थी पिक्चर, पुलिस की गिरफ्त में 4 लड़कियां और 9 लड़के
वहीं इस पूरे मामले में थाना प्रभारी देहात थाना टीकमगढ़ नसीर फारूकी का कहना है आरटीओ एजेंट बंटी गोस्वामी की सूचना पर बृजेश साहू, आदेश साहू व राहुल ठाकुर के खिलाफ धारा 307 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
WATCH LIVE TV