होटल में चल रही डर्टी थी पिक्चर, पुलिस की गिरफ्त में 4 लड़कियां और 9 लड़के
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh968129

होटल में चल रही डर्टी थी पिक्चर, पुलिस की गिरफ्त में 4 लड़कियां और 9 लड़के

पुलिस ने बताया कि होटल की आड़ में देह व्यापार संचालित किया जा रहा था. 

पुलिस ने लड़के लड़कियों को किया गिरफ्तार

अतुल अग्रवाल/सागरः मध्य प्रदेश के सागर जिले में पुलिस ने एक बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ा है. एक होटल पर छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से चार लड़कियों और 9 लड़कों को गिरफ्तार किया है. इनमें से कई संदिग्ध हालात में मिले हैं. कुछ लड़के लड़कियां बाहर की भी बताई जा रही हैं. 

होटल की आड़ में चल रहा था देह व्यापार 
सागर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बंडा रोड स्थित मकरोनिया थाना क्षेत्र में बनी पंचवटी होटल की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर छापामार कार्रवाई की. जहां से पुलिस को होटल के अलग-अलग कमरों से 9 लड़के और 4 लड़कियों को संदिग्ध हालत में पकडा गया है.  महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई थी संदिग्ध हालत में पकड़े गए सभी महिला पुरुषों को पुलिस महिला थाने लेकर आई जहां पर कार्रवाई की जा रही है. 

एडिशनल एसपी विक्रम कुशवाहा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर सागर एसपी ने टीम गठित की थी और मौके पर भेजा था मौके पर सूचना सही पाए जाने के बाद रेड मारी थी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए महिला और पुरुष बाहर के भई बताए जा रहे हैं. पूछताछ के बाद इन पर अनैतिक व्यापार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. 

दूसरे शहरों की थी लड़कियां 
बताया जा रहा है कि कार्रवाई के बीच एक लड़की मौके से भागने में कामयाब रही. जबकि पकड़े गई लड़कियों में से कुछ लड़कियां सागर जिले के ही देवरी, गढ़ाकोटा के रहने वाली बताई जा रही हैं. जबकि युवक सागर, खिमलासा और दमोह के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि होटल के मैनेजर को भी हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. जबकि होटल मालिक पर भी कार्रवाई की जाएगी. 

पुलिस ने बताया कि लंबे समय से पंचवटी होटल में देह व्यापार होने की बात सामने आ रही थी. जब मुखबिर की सूचना से पुख्ता जानकारी मिली तो उसके बाद कार्रवाई की गई. खबर मिलते ही पुलिस टीम ने होटल में दबिश दी थी. पुलिस ने बताया कि यह लॉज बंडा रोड पर स्थित है. इसलिए मामले की तत्परता से जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ेंः गरीब को चटवाया थूक, गालियां दीं, डंडों से पीटा, पुलिस ने दंबगों का जुलूस निकाल खत्म की हेकड़ी

WATCH LIVE TV

Trending news