MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते दिन प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई तो कहीं- कहीं पर तेज धूप निकली. विभाग ने आज भिंड, निवाड़ी सहित 10 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है. जिसकी वजह से तापमान में बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां पर पिछले 24 घंटे पहले तेज आंधी और बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली. आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लू का अलर्ट जारी 
मध्य प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी. हालांकि एक बार फिर गर्मी का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि पिछले 24 घंटे पहले गर्मी ने लोगों को बेहाल किया. जिसकी वजह से दिन और रात के पारे में बढ़ोतरी देखी गई. विभाग ने आज भी प्रदेश के राजगढ़ रतलाम, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, सहित 10 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा दतिया भिंड निवाड़ी में तीव्र लू चलने का अलर्ट जारी किया है. बता दें कि प्रदेश में एक- दो दिनों में तापमान में और ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. 


ये भी पढ़ें: MP News Live Update: देश भर में पांचवें चरण का मतदान, आज होगी एमपी कांग्रेस की बड़ी बैठक


छत्तीसगढ़ का मौसम 
छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो पिछले 24 घंटे प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ आंधी चली जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली. कई जगहों पर आंधी से नुकसान भी देखने को मिला. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी. साथ ही साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. 


अचानक बदला मौसम 
छत्तीसगढ़ के पिछले 24 घंटे पहले के मौसम की बात करें तो यहां पर कई जिलों में अचानक तेज हवाएं चली. साथ ही साथ बारिश भी हुई. प्रदेश के पेंड्रा जिले में अचानक मौसम बदला और तेज आंधी चली, इसके अलावा आकाशीय बिजली भी गिरी, जिसकी वजह से 4 लोग चपेट में आ गए. साथ ही साथ सड़कों के किनारे पेड़ गिर गए और बिजली के खंभे भी धराशायी हो गए.