नई दिल्ली. भारतीय रेलवे 27 फरवरी से नमामि गंगे स्पेशल पिलग्रिम ट्रेन चलाएगी. यह ट्रेन राजकोट से उज्जैन, विदिशा, बीना, सागर, वाराणसी, गया और कोलकाता होते हुए पुरी पहुंचेगी. 10 दिन के विशेष टूर पैकेज के लिए IRCTC ने स्लीपर क्लास के लिए 9450 और थर्ड एसी के लिए 15750 रुपए प्रति यात्री किराया रखा है. अगर आप भी इस ट्रेन के जरिए इन जगहों पर जाना चाहते हैं, तो टिकट बुक कर लीजिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM KISAN सम्मान निधि: इस कागज के बिना नहीं मिलेंगे 6000, तुरंत करें यह काम


नमामि गंगे स्पेशल ट्रेन 6 मार्च 2021 को पुरी पहुंचेगी. यात्रा के दौरान यात्रियों को खाने-पीने में दिक्कत न हो, इसलिए IRCTC की ओर से खाने-पीने, ठहरने व टूरिस्ट बसों से दर्शनीय स्थलों व मंदिरों के भ्रमण की व्यवस्था की जाएगी. 


इन रूट से गुजरेगी ट्रेन
नमामि गंगे ट्रेन 27 फरवरी को राजकोट से चलकर सुरेंद्र नगर, विरमगाम, साबरमती, आनंद, वडोदरा, गोधरा होते हुए 28 फरवरी को दिन में रतलाम पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संतहिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबसोदा, बीना होते हुए सागर पहुंचेगी. 


1 मार्च को पहुंचेगी बनारस
नमामि गंगे एक मार्च की सुबह वाराणसी पहुंचेगी. वाराणसी में यात्रियों को ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कराने के बाद ट्रेन रात में गया के लिए रवाना हो जाएगी. 


2 मार्च को पहुंचेगी गया
नमामि गंगे 2 मार्च को बिहार स्थित गया पहुंचेगी. यहां भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रियों को सड़क मार्ग के जरिए विभिन्न जगहों का दर्शन कराया जाएगा. इसके बाद देर रात यह ट्रेन कोलकाता के लिए रवाना हो जाएगी. 


3 मार्च को पहुंचेगी कोलकाता
तीन मार्च की सुबह कोलकाता जंक्शन पहुंचने के बाद यात्रियों को गंगासागर दर्शन कराया जाएगा. गंगा सागर में रात्रि विश्राम होगा. चार मार्च को कोलकाता में काली माता मंदिर के दर्शन के बाद शाम को ट्रेन पुरी के लिए रवाना हो जाएगी. 


इसके बाद ट्रेन पुरी के लिए रवाना हो जाएगा. छह मार्च को पुरी से टूरिस्ट बस से यात्री भुवनेश्वर के लिए रवाना होंगे. यहां लिंगराज मंदिर और कोणार्क का सूर्य मंदिर दर्शन के बाद नमामि गंगे स्पेशल ट्रेन पुरी से रतलाम के लिए प्रस्थान करेगी. और आठ मार्च को ट्रेन राजकोट पहुंचेगी.


सज्जन सिंह वर्मा ने दी थी मेयर चुनाव लड़ने की चुनौती, कैलाश विजयवर्गीय बोले- वह खिसक गए हैं


यहां से बुक करें अपना टिकट
जो यात्री इससे यात्रा करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर टीकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा यात्री किसी एजेंट से भी टिकट बुक करवा सकते हैं.


VIDEO: एक ही मंडप में दो दुल्हनों संग शादी, सात फेरे के बाद चंदू की हुईं हसीना और सुंदरी


WATCH LIVE TV-