उज्जैनः उज्जैन एसटीएफ ने वन्य जीवों की तस्करी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है. यह गिरोह रेड सैंडबोआ (Red Sandboa) प्रजाति के तीन सांपों को बेचने के लिए लाया था. जिनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोरोड़ों रुपए में होती है. पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है जो इन सांपों को लेकर हरदा से उज्जैन बैचने के लिए लाए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2.25 करोड़ कीमत के है तीन सांप 
पुलिस ने बताया कि रेड सैंडबोआ प्रजाति के इन सांपों की कीमत 2.25 करोड़  बताया जा रही है. एसटीएफ ने बताया कि इनका दवाइयां बनाने व तांत्रिक क्रिया में उपयोग किया जाता है. जबकि इन सांपों को रखना कई लोग शुभ भी मानते हैं. पुलिस ने कहा कि पकड़े लोगों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. 


यह है पूरा मामला 
दरअसल, एसटीएफ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि टोल नाका नरवर क्षेत्र में देवास रोड पर कुछ लोग वन्य जीवों को बेचने की फिराक में है और ग्राहक की तलाश में जुटे हैं. एसटीएफ ने सूचना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए टीम को अलर्ट किया और मौके पर पहुंच कर गैंग को धर दबोचा. पुलिस ने 4 आरोपियों के पास से 3 दो मुंहा सांपों को वन विभाग की मदद से रेस्क्यू किया है. युवकों के पास से एक कार भी जब्त की गई है. फिलहाल चारों तस्करों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत कार्यवाई करते हुए एसटीएफ उनसे पूछताछ में जुटी है. तस्करों के पहले भी कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं जबकि इनकी चैन का पता भी लगाया जा रहा है.


खास होते हैं यह सांप 
एसटीएफ ने बताया कि इन सांपों का इस्तेमाल दवाइयां बनाने और तांत्रिक क्रिया में भी उपयोग किया जाता है. जबकि कई लोग इन सांपों के अपने घरों में भी रखते हैं. इसलिए इनकी कीमत ज्यादा रहती है. बरसात में ये सांप हाइबरनेशन यानी सुषुप्तावस्था में पाये जाते हैं, इसलिए इनकों पकड़ना आसान होता है. यह सांप दुर्लभ प्रजाति के होते हैं इसलिए इनका विक्रय प्रतिबंधित है. 


उज्जैन पुलिस महानिदेशक एसटीएफ विपिन माहेश्वरी द्वारा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया गया है, जिसको ध्यान में रखते हुए एसटीएफ अधीक्षक व टीम ने वन्य जीवों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफ़लता प्राप्त की है. एसटीएफ एसपी अर्चना तिवारी ने अधीक जानकारी देते हुए बताया कि वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के अंतर्गत कार्यवाई करते हुए एसटीएफ उज्जैन इकाई ने यह कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में जांच की जा रही है. 


ये भी पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब इस रेलवे स्टेशन को कहा जाएगा बाघों का शहर


WATCH LIVE TV