भोपाल: मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अनेक रंग देखने को मिल रहा है. यहां के खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस जहां बड़े-बड़े आयोजन कर स्टार प्रचारको को बुला रही हैं. वहीं, मांधाता विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार गजराज सिंह मंडलोई अपने अनूठे प्रचार की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. गजराज सिंह मंडलोई का चुनाव चिह्न है '' बल्लेबाज''. यह बल्लेबाज चौराहों पर क्रिकेट का छक्का मारता है, पहले छक्के में वह कांग्रेस को बाउंड्री के बाहर भेजता है और दूसरे छक्के में बीजेपी को. इस बल्लेबाज को भरोसा है कि वह चुनाव अवश्य जीतेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंधिया की चुनावी हुंकार- ‘कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं, मेरे मालिक को उंगली दिखाने पर काटूंगा’  


मांधाता विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए निर्दलीय प्रत्याशी गजराज मंडलोई रोजाना एक हाथ में क्रिकेट का बल्ला और एक हाथ में अपना छोटा सा पोस्टर लेकर निकल जाते हैं. वह ऐसी जगहों पर चुनाव प्रचार ज्यादा करते दिखाई देते हैं, जहां पर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भीड़ होती है या फिर उनकी सभा हो रही होती है. इस दौरान वे अपना बल्ला लेकर बाजार और दुकानों पर भी जाते हैं और लोगों से वोट के लिए अपील करते हैं.


डेढ़ साल की बच्ची को सिगरेट से दागने वाला पुलिस आरक्षक गिरफ्तार


वहीं, जब गजराज मंडलोई से इस तरह के प्रचार को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जनता बीजेपी और कांग्रेस से तंग आ गई है, इसलिए वे निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास प्रचार के लिए यातायात का कोई साधन नहीं है, इसलिए वे घर-घर जाकर पैदल ही वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो क्षेत्र का विकास करेंगे, इसके लिए उन्हें चाहे जो भी करना पड़े.


Watch Live TV-