सड़क दुर्घटना में घायल समाजसेवी, सांसद वीडी शर्मा ने पीएमश्री एयर एम्बुलेंस से कराया एयरलिफ्ट
BJP VD Sharma: मध्य प्रदेश में पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा शुरू होने का फायदा अब जनता मिलने लगा है. हाल ही में सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि पन्ना के समाजसेवी को भोपाल एयरलिफ्ट किया गया था, जिससे उनकी जान बच गई.
PM Shri Air Ambulance: मध्य प्रदेश में पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा शुरू होने के कुछ ही दिन बाद अच्छी खबर सामने आई है. पन्ना के रहने वाले समाजसेवी एयर एंबुलेंस सर्विस का लाभ उठाने वाले जिले के पहले व्यक्ति बन गए हैं. उन्हें पन्ना से भोपाल एयरलिफ्ट किया गया था, जिसके बाद उनका बेहतर इलाज हो पाया और उनकी जान बच गई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा- पन्ना में समाजसेवी रामगोपाल तिवारी आज दुर्घटनाग्रस्त हुए थे, उन्हें प्रदेश सरकार की पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा के जरिये भोपाल एयरलिफ्ट कराकर उनका जीवन बचाया गया. गंभीर रूप से बीमार मरीजों/घायलों के लिए वरदान साबित हो रही इस सुविधा के लिए सीएम मोहन यादव जी का आभार.
सांसद ने की पोस्ट
ट्रक ने पीछे से मारी थी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष, समाजसेवी और पूर्व खनिज निरीक्षक रामगोपाल तिवारी का मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान एक्सीडेंट हो गया था. उन्हें तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी. हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. रामगोपाल तिवारी का एक पैर बुरी तरह कुचल गया था. सबसे पहले उन्हें इलाज के लिए पन्ना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था.
डॉक्टर ने तुरंत रेफर करने को कहा
रामगोपाल तिवारी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत भोपाल रेफर करने की सलाह दी, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती समय पर भोपाल पहुंचना था. क्योंकि अगर रोड से भोपाल जाते तो काफी वक्त लग जाता. इस बीच खजुराहो सांसद वीडी शर्मा को जानकारी लगी तो वे आगे आए. उन्होंने पीएम श्री एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था करवा दी. इसके बाद उन्हें पन्ना से खजुराहो तक एम्बुलेंस के माध्यम से लाया गया. यहां से पीएम श्री एयर एंबुलेंस के माध्यम से भोपाल के लिए एयरलिफ्ट किया गया.