नई दिल्ली. साल 2021 में गुरू और शुक्र तारा अस्त होने के बाद 19 जनवरी से शादियों पर रोक लग गई थी. लेकिन अब अप्रैल शुरू हो चुका है. शुक्र तारा भी 18 अप्रैल को उदय हो रहा है. शुक्र तारे के उदित होने के बाद 22 अप्रैल को शादी का शुभ मुहूर्त रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जवान की आवाज: मैं अनिल कुमार दुबे...आपका भाई, आपका बेटा...आपका भतीजा-VIDEO


16 फरवरी तक अस्त था तारा
19 जनवरी से गुरू तारा अस्त हो गया था और 16 फरवरी तक अस्त रहा था. जबकि जो फरवरी को जो शुक्र तारा अस्त हुआ था. अब 18 अप्रैल को उदित होगा. गुरू और शुक्र तारे के अस्त होने की वजह से अप्रैल के तीसरे हफ्ते तक शहनाई नहीं बज पाएगी. चौथे सप्ताह से शादी के शुभ मुहूर्त शुरू हो रहे हैं. ये जुलाई तक चलेंगे, इसके बाद शादियां नवंबर और दिसंबर में होंगी.


15 जुलाई के बाद शादियों पर लग जाएगी
22 अप्रैल से 15 जुलाई तक शादी के कुल 37 मुहूर्त रहेंगे. 15 जुलाई के बाद भगवान विष्णु शयन के लिए चले जाएंगे. भगवान के शयन काल के दौरान शादी-विवाह आदि मांगलिक कार्य नहीं होते हैं. इसके बाद देवउठनी एकादशी के साथ शादियों की शुरुआत होगी. 


ऐसे में 15 जुलाई के बाद अगला शुभ मुहूर्त 15 नवंबर को होगा. नवंबर से दिसंबर के दौरान कुल 13 मुहूर्त पड़ेंगे. इस तरह जनवरी से लेकर दिसंबर तक शादी के कुल 51 शुभ मुहूर्त हैं.


MP Board Exam: घर से परीक्षा दे सकेंगे 9वीं/11वीं के छात्र, जानें डिटेल्स


शादी की शुभ मुहूर्त
अप्रैल : 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30
मई : 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29, 30
जून : 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23, 24
जुलाई : 1, 2, 7, 13, 15
नवंबर : 15, 16, 20, 21, 28, 29, 30
दिसंबर : 1, 2, 6, 7, 11, 13


1 चम्मच सौंफ को पहले पीस लें, फिर इस चीज में मिलाकर करें सेवन, सालों-साल रहेंगे जवां!


गुना: उपज मंडी में ट्रॉली लगाने को लेकर पहले पीटा, फिर हरिजन एक्ट के तहत केस भी किया


WATCH LIVE TV