MP News: राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को MS धोनी जैसा `बेस्ट फिनिशर` क्यों बताया? जानिए वजह
मध्यप्रदेश के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने एक भाषण के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से कर दी. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि भारत 2045 तक एक महाशक्ति बन जाएगा.
Rahul Gandhi MS Dhoni Best Finisher: मध्यप्रदेश के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने एक भाषण के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से कर दी. सीधी में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्रिकेट के सबसे बेस्ट फिनिशर MS धोनी हैं, ठीक उसी तरह राहुल गांधी राजनीति के सबसे बेस्ट फिनिशर हैं. हालांकि राजनाथ सिंह ने ये बात तंज भरे लहजे में कही है.
दरअसल राजनाथ सिंह मध्यपदेश के सीधी जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हम इंसाफ और इंसानियत की राजनीति करते हैं. चाहे मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी हो जो भारत का नागरिक है. वह भारत का नागरिक रहेगा.
राहुल गांधी को बताया फिनिशर
सीधी में जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे कभी-कभी हैरानी होती है कि ऐसा क्यों हो रहा है और मैं एक नतीजे पर पहुंचता हूं. राजनाथ सिंह जनता से पूछते हैं कि क्रिकेट में सबसे अच्छा फिनिशर कौन है? (भीड़ जवाब देती है) धोनी. राजनाथ सिंह ने कहा अगर कोई मुझसे पूछता है कि भारतीय राजनीति में सबसे अच्छा फिनिशर कौन है, मैं कहूंगा कि यह राहुल गांधी हैं. यही वजह है कि कई नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी है.\
MP में टला बड़ा रेल हादसा! हीराकुंड एक्सप्रेस ट्रेन से टकराई बेकाबू कार, 3 डिब्बे पटरी से उतरे
बता दें कि इससे पहले राजनाथ सिंह अपने एक भाषण में कह चुके हैं कि राहुल गांधी तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक वह कांग्रेस को फिनिश नहीं कर देते. उसी कड़ी में उन्होंने राहुल को राजनीति का बेस्ट फिनिशर बताया है.
एक देश एक चुनाव जरूरी
वहीं सीधी में राजनाथ सिंह ने एक देश एक चुनाव के प्रस्ताव का पूरा समर्थन किया. उन्होंने दावा किया कि इससे देश का समय और संसाधन दोनों ही बचेगा. उन्होंने कहा कि पांच साल में बस दो बार ही चुनाव होना चाहिए. एक बार स्थानीय निकाय, विधानसभा और लोकसभा चुनाव. इसके अलावा राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत 2045 तक एक महाशक्ति बन जाएगा.