विदिशा: विदिशा की तहसील सिरोंज में लॉकडाउन के बीच कोरोना गाइडलाइन का पालन ना करते हुए व्यापारी चुपके-चुपके अपनी दुकान खोल लेते हैं और धड़ल्ले से अपना व्यापार कर रहे हैं. जब इस बात की जानकारी जब सिरोंज एसडीएम अंजली शाह को लगती है, तब वो अपनी एसडीएम वाली चार पहिया वाहन छोड़कर अपनी वेशभूषा में थोड़ा सा बदलाव करके स्कूटी से सिरोंज की सकरी गलियों में चले जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़: 13 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, 6 का शव बरामद


जब बाहर शटर का ताला लगा कर बैठे व्यापारी इस बात को समझ नहीं सके और पूछने लगे आपको क्या चाहिए मैडम, तब एसडीएम अंजली शाह कहती हैं, मुझे कुछ नहीं चाहिए. मैं आपका चालान बनाने आई हूं.


जनता में जागरूकता की कमी
लॉकडाउन के बीच ऐसे हालात में सिरोंज के और वहां का प्रशासन निरंतर चालानी कार्यवाही में लगा हुआ है. यहां एसडीएम अंजलि शाह की पीड़ा भी स्पष्ट दिखाई देती है, जब वह कहती हैं कि यहां की जनता में जागरूकता नहीं आ रही है. इसी बात की कमी है.


Accident: बिलासपुर जा रही एंबुलेंस ट्रक से टकराई, चालक व कोविड मरीज की मौत, परिजन गंभीर


एसडीएम ने खुद की चालानी कार्रवाई
जब दुकानदार एसडीएम मैडम को पहचान नहीं पाएं तो व्यापारियों के होश फाख्ता हो जाते हैं. वहीं एसडीएम अंजली शाह उनके मोबाइल का मैसेज सुनने के लिए तैयार खड़ा अमला फौरन गली के अंदर आता है और अपनी कार्यवाही में लग जाता है. यहां एसडीएम अंजलि शाह कहती हैं कि कोरोना घर-घर दस्तक दे रहा है. इसके बाद भी लोग व्यापार करने में लगे है.


WATCH LIVE TV