नई दिल्ली. हाल ही में ‘एकेडेमिक रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज’ 2020 की जारी रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालयों में कलकत्ता विश्वविद्यालय (Calcutta University) को पहला स्थान मिला है. जबकि यूनिवर्सिटी को देश के शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थानों में तीसरा स्थान मिला है. इस बात की जानकारी यूनिवर्सिटी की कुलपति सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने दी. उन्होंने कहा कि हाल ही में मिली रैंकिंग की खबर विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BU: ओपन बुक पैटर्न पर होंगी यूजी की पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षाएं, यहां जानें डिटेल्स


एआरडब्ल्यूयू की तरफ से जारी रैंकिंग में 15 भारतीय विश्वविद्यालयों को जगह मिली है. भारत में शीर्ष संस्थानों की एआरडब्ल्यूयू रैंकिंग 2020 के अनुसार, भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) देश के सभी प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थानों में पहले नंबर पर रहा, जबकि कलकत्ता विश्वविद्यालय तीसरे स्थान पर रहा.


हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को मिला पहला स्थान
एआरडब्ल्यूयू की तरफ से जारी 2020 की रैंकिंग में विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पहले स्थान पर है. जबकि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी को दूसरा और कैब्रिज यूनिवर्सिटी को तीसरा स्थान मिला है. वहीं, ऑक्सफोर्ट यूनिवर्सिटी को 9वां स्थान, यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन को 16वां, यूनिवर्सिटी ऑफ टॉरेंटों को 23वां स्थान मिला है. 


सभी विश्वविद्यालयों की रैंकिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें-


उच्च शिक्षा में अनुपालन बोझ कम करने को लेकर UGC ने की चर्चा
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) की तरफ से उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे अनुपालन बोझ कम करने को लेकर ऑनलाइन संवाद की एक श्रृंखला शुरू की गई है. इसके तहत उच्च शिक्षा विभाग के सचिव अमित खरे की अध्यक्षता में गुरुवार को पहली ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर डीपी सिंह और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (SICTE) के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल डी सहस्त्रबुद्धे, सीआईआई, फिक्की, एचोसैम जैसे उद्योग परिसंघों अलावा कुछ केंद्रीय, राज्य, डीम्ड, निजी विश्वविद्यालयों व तकनीकी विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.


MP: इस कांग्रेस विधायक के बेटे पर दुष्कर्म का केस दर्ज, पार्टी की महिला नेता ने लगाए गंभीर आरोप


MP:ट्रेन पलटने की थी साजिश! नरसिंहपुर रेल हादसे में हुआ गहरे षडयंत्र का खुलासा


WATCH LIVE TV