रतलाम/चंद्रशेखर सोलंकीः पहलवानों का नाम आते ही दिमाग में दंगल और लड़ाई की तस्वीर दिखने लगती है. लेकिन मध्य प्रदेश में रतलाम शहर के एक पहलवान ने प्रशासन के खिलाफ अनोखा अभियान छेड़ा है. दरअसल, शहर के प्राचीन तालाब में कई दिनों से सफाई नहीं हो रही थी, निगम से कई बार शिकायत करने पर भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा था. जिससे नाराज 'कार्तिक व्यायाम शाला' के संचालक ने प्रशासन के खिलाफ अभियान चलाने का प्लान बनाया. वह पिछले 2 दिनों से गंदे पड़े तालाब के 3 चक्कर लगा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः- Youth Day: स्वामी विवेकानंद की वे प्रेरणादायक बातें जिसे हर युवा को जाननी चाहिए


जब तक निगम नहीं मानता तब तक अभियान भी जारी
तालाब में गंदगी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. व्यायाम शाला के संचालक सत्यनारायण शर्मा उर्फ सत्तू पहलवान 2 दिनों से रोज सुबह 7 बजे तालाब के 3 चक्कर लगा रहे हैं. तालाब की लंबाई और चौड़ाई इतनी ज्यादा है कि इसकी 3 परिक्रमा लगाने में पहलवान को पूरा 1 घंटा लगता है. पहलवान का कहना है कि वह तब तक चक्कर लगाना जारी रखेंगे जब तक प्रशासन तालाब की सफाई शुरू नहीं करवा देता.



शहरवासी भी दे रहे साथ
10 जनवरी को शुरू किए गए इस अभियान में शहर के आम नागरिक भी जुड़ने लगे हैं. वे भी सुबह 7 बजे सत्यनारायण शर्मा के साथ झंडा लेकर तालाब की परिक्रमा करने के लिए निकलते हैं. क्षेत्रवासियों का कहना है कि तालाब के आसपास भगवान शिव का प्राचीन और धार्मिक स्थान गढ़ कैलाश भी है. यहां सावन माह में उनके लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. लेकिन तालाब कि गंदगी से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.



तालाब में हैं कई प्राचीन प्रतिमाएं
शहरवासियों का कहना है कि तालाब में गंदगी देख लोगों ने ही कई बार सफाई के प्रयास किए. लेकिन एक बार साफ करने के बाद तालाब वापस गंदा हो जाता. तालाब में कई प्राचीन प्रतिमाएं भी दबी हुई है, सफाई हो जाए तो तालाब भी शहर में आकर्षण का केंद्र बना जाए. जो शहर के विकास में भी उपयोगी साबित होगा.


यह भी पढ़ेंः- 'विरुष्का' के घर जन्मी 'परी', सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दुनिया को दिया संदेश


यह भी पढ़ेंः-Dog Bless You! जब मंदिर के बाहर भक्तों को मिला 'Doggy' का आशीर्वाद


WATCH LIVE TV