Dungarpur News: तीन भाइयों के घरों पर चोरों का धावा, उड़ा ले गए 18 लाख के जेवर और हजारों कैश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2568243

Dungarpur News: तीन भाइयों के घरों पर चोरों का धावा, उड़ा ले गए 18 लाख के जेवर और हजारों कैश

3 भाइयों के घरों को चोरों ने बनाया निशाना, ऊपरी मंजिल पर सोते रह गए परिवार, तीनों घरों से 18 लाख के जेवर और 50 हजार कैश ले गए चोर एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में बिछीवाड़ा कस्बे की लबाना बस्ती में रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने तीन भाइयों के मकानों को निशाना बनाया और लाखों के जेव

Dungarpur News: तीन भाइयों के घरों पर चोरों का धावा, उड़ा ले गए 18 लाख के जेवर और हजारों कैश

Dungarpur News: 3 भाइयों के घरों को चोरों ने बनाया निशाना, ऊपरी मंजिल पर सोते रह गए परिवार, तीनों घरों से 18 लाख के जेवर और 50 हजार कैश ले गए चोर
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में बिछीवाड़ा कस्बे की लबाना बस्ती में रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने तीन भाइयों के मकानों को निशाना बनाया और लाखों के जेवर के साथ कैश चोरी कर ले गए. तीनों परिवारों के लोग घर की पहली मंजिल पर सो रहे थे जबकि चोरों ने ग्राउंड फ्लोर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बिछीवाड़ा की लबाना बस्ती निवासी हरीश लबाना ने बिछीवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह स्वयं, उसका भाई नरसिंह लबाना और मोहनलाल लबाना तीनों के लबाना बस्ती में दो मंजिला मकान है. रात को खाना खाकर तीनों भाइयों के परिवार के लोग घर की उपरी मंजिल पर जाकर सो गए. वही रात के अंधेरे में चोर तीनों घर के ग्राउंड फ्लोर पर दरवाजे तोड़कर अंदर घुसे और करीब 18 लाख के जेवर सहित 50 हजार का कैश चोरी करके ले गए. 

चोर हरीश लबाना के घर से करीब 16 लाख के जेवर चुरा लिए जो उसकी बेटी की शादी के लिए रखे थे. वही नरसिंह लबाना के घर से 2 लाख रुपए के जेवर और तीसरे भाई मोहनलाल लबाना के घर से 50 हजार रुपए कैश सहित आधा किलो चांदी चुरा कर ले गए. परिवार के लोग जब सुबह उठकर नीचे उतरे तब उन्हें घटना का पता चला. तीनों घरों के कमरों में अलमारियां टूटी हुई थी और सारा सामान बिखरा पड़ा था. सूचना मिलने पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुवायना किया. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

Dungarpur News: डूंगरपुर में साइबर अपराध पर पुलिस का शिकंजा, ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत 8 शातिर ठग गिरफ्तार

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news