भोपाल: मध्य प्रदेश में जल्द ही मौसम अपना मिजाज बदल सकता है. अगले 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि चार अगल-अलग वेदर सिस्टम एक्टिव होने की वजह से 15 अप्रैल से राज्य के कई संभागों में बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं बंगाल की खाड़ी से नमी भी आ रही है, जिससे मध्य प्रदेश के मौसम में ठंडक घुल रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन संभागों में पड़ सकती हैं बौछारें


मौसम विभाग की मानें तो बुधवार यानी आज राजधानी भोपाल , उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद संभाग के जिलों में बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं कुछ इलाकों में बिजली चमकने के साथ ही 24 से 30 किमी/प्रति घंटा की रफ्तारत से हवाएं चल सकती हैं.


17 जिलों में बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी


भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम का येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के ग्वालियर, होशंगाबाद, सागर, छिंदवाड़ा और बालाघाट सहित 17 जिलों में अगले 24 घंटों में हल्की बारिश होने की संभावना है . उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में पिछले दो दिनों में हल्की बारिश हुई है.


भारतीय मौसम विभाग ने क्या कहा?
भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि 14-16 अप्रैल के दौरान तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से एवं तटीय इलाकों, केरल और कर्नाटक के तटीय एवं दक्षिणी सुदूर इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और इसके आसपास के क्षेत्रों में भी चक्रवाती परिसंचरण की संभावना है. इसके चलते मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्रों और ओडिशा में अगले चार-पांच दिनों के दौरान, जबकि झारखंड में अगले 24 घंटे के भीतर आंधी और बिजली चमकने के साथ ही छिटपुट बारिश का अनुमान है.


ये भी पढ़ें: MP Board Exam New Time Table: जानें कब जारी होगा नया शेड्यूल, देखें Latest Updates


ये भी पढ़ें: देश में नहीं होगी Corona Vaccine की कमी, दुनियाभर से टीके खरीदेगी सरकार, जेब पर पड़ सकते हैं भारी!


WATCH LIVE TV