उज्जैनः उज्जैन में नकली नोट चलाने का बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने उधारी के पैसे चुकाने के लिए अपने ही दोस्त को चूना लगा दिया, युवक ने अपने ही दोस्त को नकली नोट थमा दिए. हालांकि युवक की समझदारी से पूरे मामले का खुलासा हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है पूरा मामला 
दरअसल, चिमनगंज थाना क्षेत्र के विराट नगर में रहने वाले युवक सुरेश पाल ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसका दोस्त ब्रज शर्मा जो कि पीथमपुर का रहने वाला है, उसने पैसो के लेन-देन में उसे नकली नोट पकड़ा दिए. सुरेश ने पुलिस को बताया कि उसे ब्रज शर्मा 60 हजार रुपए लेने थे. जब उसने ब्रज से पैसे मांगे तो उसने 4500 रुपये ही दिए. ब्रज ने सुरेश को दो नोट 2-2 हजार रुपए के और एक नोट 500 रुपए का दिया. सुरेश को इन नोटों शक हुआ. जिसके बाद वह यह नोट लेकर पुलिस के पास पहुंचा. जब पुलिस ने जब नोटों की जांच कराई तो यह नोट नकली निकले. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. 


पुलिस ने नकली नोट के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक ब्रज शर्मा को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि आरोपी युवक भी अपने पीथमपुर में किसी दोस्त से 4500 रुपये के यह नकली नोट लाया था.


बड़ी हो सकती है नकली नोटों की यह चैन 
पुलिस का कहना है कि नकली नोट की यह चैन लंबी हो सकती है. जिसकी जांच की जा रही है. ब्रज शर्मा को जिस युवक से नकली नोट मिले था, उससे इस पूरे मामले में पूछताछ की जाएगी, जिससे मामले में अहम सुराग मिल सकता है. पुलिस का कहना है कि पीथमपुर और इंदौर के आस-पास नकली नोट का बड़ा कारोबार मिल सकता है. फिलहाल इस पूरे मामले में जांच की जा रही है. 


ये भी पढ़ेंः धनकुबेर निकला नगर निगम का एक अकाउंटेंट, मिली इतनी संपत्ति कि अधिकारियों के भी उड़े होश


WATCH LIVE TV