Trending Quiz: वो क्या चीज है, जिसे औरत दिखाना पसंद करती है, जबकि मर्द छिपाता है?
Daily Quiz: कई बार ऐसे सवाल जॉब के लिए होने वाले इंटरव्यू में भी पूछ लिए जाते हैं. इसके अलावा किसी भी चर्चा के दौरान ये सवाल लोगों की बहुत मदद करते हैं. आज यहां आपको कुछ ऐसे ही सवालों से रूबरू कराने जा रहे हैं.
Daily Quiz: देश दुनिया के बारे में जानने की उत्सुकता हर इंसान के अंदर रहती है. कई ऐसी सामान्य जानकारियां हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं. यहां आपको कुछ ऐसे ही रोचक तथ्यों से रूबरू कराने जा रहे हैं. नीचे कुछ सवाल और जवाब दिए गए हैं, जिनके जरिए आप रोचक जानकारियों हासिल कर सकते हैं.
सवाल-1: वो क्या चीज है, जिसे औरत दिखाना पसंद करती है, जबकि मर्द छिपाता है?
जवाब-: पर्स एक ऐसी चीज है, जिसे मर्द छिपादा, लेकिन और उसका शोऑफ करती है.
सवाल-2: वो कौन सी चीज है जो शादी के बाद लड़कियों की बढ़ जाती है?
जवाब-: शादी के लड़कियों की डिमांड बढ़ जाती है.
सवाल-3: इंसान कितने तक बिना सोए जिंदा रह सकता है?
जवाब-: कहा जाता है कि इंसान 12 दिन तक बिना सोए जिंदा रह सकता है.
सवाल-4: कौन से जानवर का दूध पीने से दिमाग तेज होता है?
जवाब-: गाय का दूध पीने से दिमाग तेज होता है.
सवाल-5: किस देश में सबसे ज्यादा पीने लायक पानी है?
जवाब-: ब्राजील में दुनिया में सबसे ज्यादा पीने की पानी है.
सवाल-6: कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?
जवाब-: अमेरिका में स्थित क्रिस्टल नदी अपना रंग बदलती रहती है.
सवाल-7: रोजाना सेब खाने से हमारे शरीर का कौन अंग हमेशा स्वस्थ रहता है?
जवाब-: रोजाना सेब खाने से हमारा लीवर हमेशा स्वस्थ रहता है.