उज्जैन में पूर्व कांग्रेस पार्षद की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर घटना को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस
![उज्जैन में पूर्व कांग्रेस पार्षद की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर घटना को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस उज्जैन में पूर्व कांग्रेस पार्षद की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर घटना को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/10/11/3312020-thumbnail32-1.jpg?itok=M8YTQ5Kz)
Ujjain News: उज्जैन में शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे कांग्रेस के पूर्व पार्षद हाजी गुड्डू कलीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारों ने उनके घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है.
Ujjain Murder News: महाकाल की नगरी उज्जैन से सुबह-सुबह एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहां कांग्रेस के पूर्व पार्षद कलीम गुड्डू की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. कलीम गुड्डू की उनके घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: यू-टर्न मार गए BJP से इस्तीफा देने वाले विधायक, मनाने पहुंचे दिग्गज नेता, चुनाव से पहले छोड़ी थी कांग्रेस
पत्नी और दो बेटों पर लगा आरोप
परिजनों ने गुड्डू की पत्नी और दो बेटों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. हत्या के पीछे संपत्ति विवाद मुख्य वजह बताई जा रही है. नीलगंगा पुलिस के मुताबिक गुड्डू के मामा ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो परिजनों ने गुड्डू की पत्नी, बड़े बेटे और बेटे को पुलिस के हवाले कर दिया. परिजनों ने बताया कि गुड्डू ने पिछले 12 सालों से तीनों को संपत्ति से बेदखल कर रखा था.
पिछले हफ्ते हुआ था हमला
मिली जानकारी के अनुसार 4 अक्टूबर को भी गुड्डू पर हमला हुआ था. हमलावर कार में सवार होकर आए थे और उन्होंने पिस्टल से गुड्डू पर तीन गोलियां चलाई थीं. जान बचाने के लिए गुड्डू नाले में कूद गया था, जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया और एक गोली उसे छूकर निकल गई. इस घटना के बाद वह इतना डर गए थे कि दोबारा हमला होने के डर से घर से बाहर नहीं निकले. 7 अक्टूबर को उन्होंने थाने में आवेदन देकर हत्या की आशंका जताई थी.
यह भी पढ़ें: भोपाल में आज लोकल हॉली-डे! ऑफिस जाने की नो टेंशन, सरकारी दफ्तर बंद; जानें क्यों
अन्य घटनाएं
बता दें कि कुछ दिन पहले ही उज्जैन के नरवर थाना क्षेत्र में डबल मर्डर का मामला सामने आया था. यहां लूट के बाद बीजेपी कार्यकर्ता और उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई थी. मृतक का नाम रामनिवास कुमावत बताया गया था. इस हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था. जानकारी के मुताबिक दोनों की हत्या घर में ही की गई थी. मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए थे. घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था, जिससे आशंका जताई जा रही थी कि घर में लूट हुई है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!