उज्जैन: जिले के नागदा तहसील से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 17 वर्षीय युवक की हत्या कर उसका शव कॉलोनी में फेंक दी गई. नाबालिक बच्चा शुक्रवार देर शाम घर से कराटे क्लास का कहकर गया था. देर रात जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. घर वाले कुछ समझ पाते, पुलिस पता लगा पाती, इससे पहले उसकी लाश मिलती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरा मामले उज्जैन जिले कि नागदा तहसील के बिडलाग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंद पड़ी बीसीआई कॉलोनी का है. वह कराते क्लास गया था. क्लास के बाद वह अपने साथी संग कहीं और गया. जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो घरवालों ने नजदीकी खाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. इस बीच रात 8:30 बजे उसके मोबाइल से घरवालों के पास फिरौती के नाम पर 1 लाख रुपये मांगने की कॉल आती है. घरवाले इंतजाम कर रहे थे, पुलिस जबतक कुछ समझ पाती, तब बहुत देर हो चुकी थी. अगले कुछ समय बाद लड़के की लाश कॉलोनी के पास मिलती है. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जांच फिरौती और उसके बाद हत्या माना है. पुलिस को मामले में अहम सुराग भी मिले हैं. एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने मामले में जल्द खुलासा करने का आश्वाशन दिया है.


पीड़िता की शिकायत पर नहीं हुआ एक्शन, सांसद प्रज्ञा सिंह ने पुलिस की लगा दी क्लास


एसपी शुक्ल ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि शुक्रवार देर शाम 17 वर्षीय बालक अपने घर से कराटे क्लास के लिए गया था, क्लास के बाद बालक साथी संग कहीं चला गया, क्लास के बाद जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो घरवालों ने इसकी सूचना दी. पुलिस उसका मोबाइल ट्रेस करके तलाश कर रही थी. तभी सूचना मिली बच्चे की लाश मिली है. मौके पर अहम सुराग मिले हैं. मामला अभी इन्वेस्टीगेशन में है. जल्द खुलासा करेंगे.


WATCH LIVE TV