टीकमगढ़: केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने एक बार फिर अलग बुंदेलखंड राज्य बनाने की बात कही है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उमा भारती ने यूपी के ललितपुर में हुए एक कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने हमेशा से अलग बुंदेलखंड राज्य का समर्थन किया है, लेकिन हमेशा बुंदेलखंड निर्माण के आड़े मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के हिस्से का मसला सामने आ जाता है, इस मसले को सुलझाना होगा।


उमा भारती ने कहा कि दो बार राज्य पुनर्गठन आयोग बन चुका है लेकिन बुंदेलखंड नहीं बन पाया। एक बार फिर राज्य पुनर्गठन आयोग बनेगा और जिस राज्य की तैयारियां होंगी वो राज्य बन जायेगा, इसलिए यहां के आंदोलनकारियों को राज्य के लिए तैयारियां करनी होंगी। 


इससे पहले साल 2014 में भी उमा भारती ने बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग रखी थी।