MP Budget Session 2023-24:​ मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Vidhansabha) के बजट सत्र के दूसरे दिन यानी आज से सदन की कार्यवाही शुरू होने जा रही है. पहले रोज राज्यपाल (Governor Mangubhai Patel) के अभिभाषण से शुरू हुए सत्र में आज हंगामें के असार नजर आ रहे हैं. हालांकि, आज की कार्यवाही में काफी कुछ अहम होने वाला है जो अगली बैठकों की रूपरेखा तायार करेगा. तो आइए जानते हैं आज सदन की कार्यवाही में क्या खास होने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सत्र का दूसरा दिन


आज सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही प्रारंभ होगी इसमें राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. इसके बाद वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Deora) शिवराज सरकार (CM Shivraj Singh Chouhan) के बजट से पहले सदन के पदल पर आर्थिक सर्वेक्षण रखेंगे. फिर ध्यानाकर्षण के साथ ही पटल पर अध्यादेश के साथ ही राजभवन से पास कानूनों की सूची रखी जाएगी.


Weather Update: चिलचिलाती धूप से लोग बेहाल, अब MP में इस दिन से फिर बदलेगा मौसम


आज की कार्यवाही की बड़ी बातें


- अधिसूचना के अनुसार आज राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन चर्चा होगी. असमें सभी पक्ष के नेता अपना-अपनी पक्ष रखेंगे.
- ध्यानाकर्षण में जबलपुर और रीवा संभाग में ओपन कैप में रखे अनाज के रखाव में होने वाली अनियमितता का मुद्दा उठेगा
- प्रदेश बंद पड़े मिट्टी परीक्षण केंद्र का विषय उठायेंगे विधायक राजेन्द्र शुक्ला
- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा उद्योगों की स्थापना और परिचालन के सरलीकरण के अध्यादेश को पटल पर रखेंगे
- शीतकालीन सत्र के दौरान अपूर्ण उत्तरों की सूची को पटल पर रखी जाएगी
- राज्यपाल की मंजूरी से प्राप्त विधेयकों की सूचना सदन में दी जाएगी
- कांग्रेस ला सकती है कटौती प्रस्ताव, इस पर हंगामेदार हो सकता है सदन का माहौल


Gold Silver Price: आज फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम गिरे धड़ाम; यहां जानें 10 ग्राम गहनों की कीमत


कुल 13 बैठकें होंगी
बता दें 27 फरवरी से शुरू हुआ सत्र 27 मार्च तक चलेगा. इस दौरान 1 मार्च को प्रदेश का बजट पेश होगा, जिसके 3 लाख करोड़ से ज्यादा होने का अनुमान है. एक महीने 15वीं विधानसभा के 14वें सत्र में कुल 13 बैठकें होगी. इस दौरान सरकार अपने सारे काम निपटाने और पेंडिंग बिल को पास कराने की कोशिश करेगी. वहीं विपक्ष (Congress) चुनाव से पहले मिल रहे इस मौके पर सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेगी.