UGC ने शुरू किए 100 से अधिक ऑनलाइन कोर्स, UG और PG छात्र ऐसे उठा सकेंगे फायदा
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की तरफ से ऑफिशियल वेबसाइट पर सिलेबस वाइज क्लासेज और एग्जाम की भी डिटेल्स जारी कर दी गई है.
नई दिल्ली. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्रों के लिए 100 से अधिक ऑनलाइन कोर्स शुरू करने का ऐलान किया है. इन कोर्सों की शुरुआत कंसोर्टियम फॉर एजुकेशनल कम्युनिकेशन (CEC) SWAYAM प्लेटफॉर्म पर की जाएगी. जानकारी के मुताबिक ग्रेजुएशन के 78 और पोस्टग्रेजुकेशन के 46 नॉन-इंजीनियरिंग कोर्स जनवरी में शुरू किए जाएंगे.
मध्य प्रदेश पुलिस में 4000 पदों पर भर्ती के लिए फुल नोटिफिकेशन जारी, 31 दिसंबर से होंगे रजिस्ट्रेशन
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की तरफ से ऑफिशियल वेबसाइट पर सिलेबस वाइज क्लासेज और एग्जाम की भी डिटेल्स जारी कर दी गई है. इन कोर्सों में किसी भी यूनिवर्सिटी और कॉलेज के छात्र भाग ले सकेंगे. इन कोर्सों से नौकरीपेशा लोगों को भी फायदा होगा.
ऑनलाइन कोर्सेज शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इससे जुड़ सकेंगे. इसके लिए छात्रों को एमओओसी (Massive Open Online Courses) पर जुड़ना होगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी यूजीसी की तरफ से जनवरी में जारी होने वाली गाइडलाइन में देख सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
कैसे मिलता है एजुकेशन लोन? क्या होते हैं इसके फायदे, यहां जानें पूरी डिटेल्स
Health Tips: अगर लंच के बाद आप भी करते हैं ये काम, तो छोड़ दीजिए
WATCH LIVE TV-