गौतमबुद्धनगर: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने इस गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो बंग्लादेश से नोएडा आकर फर्जी तरीके से किडनी ट्रांसप्लांट कर रहे थे. इस मामले में शामिल तीन आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DCP हरीश चंद्रा ने बताया कि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्रशासन) शशि ने थाना फेस- 3 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बांग्लादेश के कुछ लोग नोएडा सेक्टर 62 स्थित एक निजी अस्पताल में अवैध रूप से किडनी का ट्रांसप्लांट करा रहे हैं. सभी आरोपी थाना फेस-3 क्षेत्र में स्थित एक गेस्ट हाउस में रुके हुए थे.


गणतंत्र दिवस पर CM शिवराज रीवा में करेंगे ध्वजारोहण, जिलों में मंत्री फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज


जिसके बाद इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई. जिसमें फेस -3 पुलिस ने शुक्रवार को बांग्लादेश के रहने वाले अहमद शरीफ तथा बिहार के रहने वाले बिचौलिए वाजिद हक को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल मोहम्मद कबीर हुसैन, सब्बीर तथा अब्दुल मन्नान फरार हैं. 


ये भी पढ़ें-7th Pay Commission News: केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ सकता है DA, न्यूनतम वेतन में होगी इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी


बिचौलिए की मदद से करा रहे थे किडनी ट्रांसप्लांट
जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मोहम्मद कबीर नामक व्यक्ति की किडनी खराब है. जिस पर अहमद शरीफ ने मोहम्मद कबीर की किडनी ट्रांसप्लांट कराने के लिए भारत में रहने वाले बिचौलिए वाजिद हक से संपर्क किया. अहमद ने किडनी डोनेट करने वाले व्यक्ति को भी मोहम्मद कबीर के साथ भारत भेजा. साथ ही किडनी लेने वाले और किडनी देने वाले व्यक्ति के रिश्तेदार होने के फर्जी कागजात भी तैयार कराए.


बता दें कि कोई करीबी रिश्तेदार ही किसी व्यक्ति को किडनी डोनेट कर सकता है. इस बीच सीएमओ को मामले की भनक लग गई और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. पुलिस तत्काल इन लोगों का पता लगाने में जुट गई. 
अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या इससे पहले भी गिरोह ने अवैध रूप से किडनी ट्रांसप्लांट कराई है.


Watch LIVE TV-