केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हर वर्ष बढ़ोतरी की जाती है. 2020 में भी इनके वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी की गई थी. लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस पर रोक लगा दी गई थी.
Trending Photos
नई दिल्ली. 7th Pay Commission Latest Update: बजट 2021-22 से पहले देशभर के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर सकती है. इसका अधिकारिक ऐलान बजट सत्र के बाद किया जा सकता है. अगर केंद्र सरकार द्वारा ऐसा किया जाता है तो 50 लाख कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनभोगियो को इसका फायदा होगा.
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हर वर्ष बढ़ोतरी की जाती है. 2020 में भी इनके वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी की गई थी. लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस पर रोक लगा दी गई थी. यह फैसला आर्थिक हालातों का हवाला देते हुए लिया गया था. जिसकी वजह से केंद्रीय कर्मचारियों को अभी पुराने दर से भुगतान किया जा रहा है.
वहीं, वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद आर्थिक व्यवस्था फिर से पटरी पर लौटने लगी है. इसलिए ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी कर सकती है.
गौरतलब है कि बीते साल कोरोना महामारी के कारण केंद्र सरकार ने डीए में बढ़ोतरी को इस साल जून तक के लिए होल्ड कर दिया था. फिलहाल, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 17 फीसदी डीए मिल रहा है. ऐसे में अगर सरकार मान गई तो डीए में 4 फीसदी का इजाफा हो जाएगा.
अगर आपके शरीर पर है इस जगह तिल, तो जानिए क्या है इसका मतलब
WATCH LIVE TV-